LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Showing posts with label 15 साल की उम्र में बन रहीं मां. Show all posts
Showing posts with label 15 साल की उम्र में बन रहीं मां. Show all posts

Wednesday, 4 May 2016

PHOTOS में देखिए रोमानिया की टीनेजर्स, 15 साल की उम्र में बन रहीं मां

15 साल की उम्र में मां बन रहीं रोमानिया की लड़कियां।

बोतोस्नी (रोमानिया)। ''भगवान ने मुझे बहुत प्यारी सी बेटी दी है, लेकिन जिंदगी मुश्किलों भरी है क्योंकि मैं खुद अभी बच्ची हूं। अपना बच्चा कैसे पाल सकूंगी'' ये दर्द है रोमानिया की उन 2000 लड़कियों में से एक लॉरेना का, जो सिर्फ 15 साल की उम्र में मां बन गई। रोमानिया में अंडरएज प्रेग्नेंसी का रेट यूरोप में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं, प्रेग्नेंसी के पूरे नौ महीने में मुश्किल से ही इन लड़कियों को किसी तरह की मेडिकल हेल्प मिल पाती है। अभी नहीं बनना चाहती थीं मां...

 
- 15 साल की लॉरेना अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक बिल्डिंग में रहती है। यहां सात और परिवार भी रहते हैं।
- लॉरेना के मुताबिक, ''मैं अभी प्रेग्नेंट होने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थीं।''
- ''मैं अभी मां बनने के लिए और इंतजार करना चाहती थी ताकि बच्चे की जिम्मेदारी उठा सकूं।''
 
रोमानिया में अंडरएज प्रेग्नेंसी का रेट यूरोप में सबसे ज्यादा। 
 
प्रेग्नेंसी की खबर पता चली तो रो पड़ी थी डायना
15 साल की डायना तब रो पड़ीं, जब उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं। डायना ने बताया, ''मेरी जिंदगी अचानक से बिल्कुल बदल सी गई। मैं अपने हमउम्र बच्चों के साथ खेल भी नहीं सकती थी।'' डायना के बच्चे के पिता ने उसे छोड़ दिया था। लिहाजा वो अपने बच्चे के साथ अपनी मां के घर रह रही थी, जहां उसके छह भाई बहन भी थे।
दो-तिहाई टीनेजर्स मां ग्रामीण इलाकों से।  
 
एक साल में 18,600 टीनेजर बनीं मां
- पिछले साल जारी यूरोस्टेट के आंकड़ों के मुताबिक, 2013 में रोमानिया में 15.6 फीसदी पहले बच्चों की मां टीनेजर थी।
- रोमानियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैटेस्टिक्स के मुताबिक, 2014 में 18,600 टीनेजर्स ने बच्चों को जन्म दिया।
- इनमें से दो-तिहाई महिलाएं ग्रामीण इलाकों से हैं। इनमें 2,212 की उम्र 12 से 15 साल के बीच है।
- यहां टीनेजर्स के लिए प्रेग्नेंसी एक गंभीर मेडिकल और सामाजिक परेशानी हैं।
- कई टीनेजर्स इसके चलते स्कूल छोड़ने को मजबूर हैं और डिप्रेशन का शिकार हो रही हैं।
 
प्रेग्नेंसी का पता चलने पर रो पड़ी थी डायना।

प्रेग्नेंसी ने बदल दी लॉरेन की जिंदगी।
 
2014 में 18,600 टीनेजर्स ने बच्चों को दिया जन्म।
15 साल की उम्र में लॉरेन (फोटो में) बन गईं मां।
 
टीनेजर्स प्रेग्नेंसी के चलते डिप्रेशन की हो रहीं शिकार।   
                               
Powered by Blogger.