LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Showing posts with label पिता ने पेड़ से बांधकर काटे आरोपी के दोनों हाथ. Show all posts
Showing posts with label पिता ने पेड़ से बांधकर काटे आरोपी के दोनों हाथ. Show all posts

Wednesday, 20 April 2016

7 महीने की बेटी से किया था रेप, पिता ने पेड़ से बांधकर काटे आरोपी के दोनों हाथ

खेत में खून से लथपथ पड़े युवक को लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया।
punjabi pride honor
बठिंडा (पंजाब).अपनी सात महीने की बेटी से रेप होने से गुस्साए पिता ने मंगलवार को आरोपी के दोनों हाथ काट दिए और फरार हो गया। खेतों में खून से लथपथ पड़े आरोपी को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे गंभीर हालत में फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पिता ने ऐसे बनाया प्लान...
- मामला 2014 का है। बठिंडा के गांव कोटली अबलू में भट्‌ठे पर काम करने वाले परमिंदर पर आरोप है कि उसने साथ काम करने वाले शख्स की 7 महीने की बेटी से रेप किया।
- शिकायत पर नंदगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। तीन महीने पहले परमिंदर बाहर आया था।
- मामला कोर्ट में चल रहा था, इसलिए आरोपी और पीड़ित बच्ची का पिता मंगलवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराने पहुंचा।
- पिता ने आरोपी परमिंदर से कोर्ट से बाहर समझौता करने की बात कही और उसे अपने साथ बाइक पर बिठाकर गांव झुंबा की तरफ खेतों में ले गया।
- वहां उसने आरोपी को पेड़ से बांधकर पहले बुरी तरह पीटा। उसके बाद उसके दोनों हाथ काट दिए और फरार हो गया

punjabi pride honor
विक्टिम के पिता ने आरोपी को पेड़ से बांधकर पहले बुरी तरह पीटा। उसके बाद उसके दोनों हाथ काट दिए और फरार हो गया।


Powered by Blogger.