LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Showing posts with label फर्स्ट टाइम सेक्स से जुड़े औरतों के 10 डर. Show all posts
Showing posts with label फर्स्ट टाइम सेक्स से जुड़े औरतों के 10 डर. Show all posts

Thursday, 21 April 2016

फर्स्ट टाइम सेक्स से जुड़े औरतों के 10 डर

अगर आपकी पार्टनर का यह फर्स्ट टाइम सेक्स है, तो उसके मन में कई होंगे। क्लिक करके जानिए ऐसे ही 10 डर, और फिर उनके मुताबिक उसे अहसास दिलाएं कि जब तक आप उनके साथ हैं, तब तक कुछ गलत नहीं हो सकता...



  • अगर मैं दर्द न बर्दाश्त कर पाई तो?
  • कुछ बुरे अनुभवों के बारे में जानकर यह डर और बढ़ जाता है।
  •  पता नहीं कितनी ब्लीडिंग होगी?... अगर बहुत ज्यादा ब्लड निकला तो? यह डर उनको ज्यादा सताता है, जो खून की एक बूंद भी नहीं देख सकते
  • अगर मैं प्रेगनेंट हो गई तो?सेफ सेक्स के सारे तरीके पता होने के बाजवूद लड़कियों के मन में यह डर रहता ही है, फिर चाहे वह पहली बार हो या हर बार। 
  • मैं कभी सेक्स नहीं कर भी पाऊंगी या नहीं?... अगर नहीं कर पाई तो क्या होगा? समय के साथ हर डर खत्म हो जाता है, लेकिन जो औरतें फर्स्ट टाइम सेक्स को लेकर दूसरी वजहों से डरी हुई होती हैं, उनमें इस डर के भी पनपने की संभावना रहती है।
  • बॉयफ्रेंड ने छोड़ दिया तो? कई लोग तो इस डर की वजह से न चाहते हुए भी सेक्स कर लेते हैं, कि अगर न किया तो कहीं उनका बॉयफ्रेंड उनको छोड़ न दे। और जब कैसा भी डर मन में है तो फिर सेक्स का पूरा आनंद कैसे मिलेगा!
  • अगर मेरी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही तो? आम तौर पर यह डर पुरुषों में अधिक होता है, और यह भी एक वजह है कि वे सेक्स के बाद बात करने से कतराते हैं, लेकिन यह डर औरतों में भी पाया जाता है। हां, यह अलग बात है कि वे इसे आसानी से छिपा ले जाती हैं।
  • अगर लोगों को पता चला तो वे मेरे बारे में क्या सोचेंगे? हम जिस तरह की सोसायटी में रहते हैं, उसमें लड़कियां तो लड़कियां, लड़कों के मन में भी यह डर होना स्वाभाविक है।
  • अगर मुझे कोई बीमारी हो गई तो? जर्मोफोबिक लोग किसी से हाथ तक मिलाने से डरते हैं कि कहीं उन्हें कोई संक्रमण न हो जाए, सेक्स तो भूल ही जाइए।
  • कहीं मैं एसेक्शुअल तो नहीं? कुछ लोग सेक्स इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें कोई उत्तेजना नहीं होती। लेकिन, अगर ऐसा है भी तो इसमें कुछ गलत नहीं है।
  • सेक्स से डर नहीं लगता साहब, पेनिट्रेशन से लगता है।  वैजनिज्मस वह सिचुएशन है, जिसमें औरतों को किसी भी तरह के पेनिट्रेशन से डर लगता है, फिर वह टैंपॉन हों, मेंस्ट्रुएशन कप्स हों, या फिर मैस्टरबेशन ही क्यों न हो।

Powered by Blogger.