जॉन सीना से अंडरटेकर तक, जानें टॉप-10 WWE स्टार रेसलर्स की कमाई
चोटिल जॉन सीना भले ही फिलहाल स्क्रीन पर दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन वे
अब भी सबके चहेते बने हुए हैं। हाल ही में जारी फोर्ब्स की सबसे अधिक सैलरी
वाले रेसलर्स की लिस्ट में वे नंबर वन पर हैं। 2016 में जारी इस लिस्ट के
अनुसार अमेरिकी रेसलर को WWE ने 63.1 करोड़ रुपए दिए हैं। हालांकि वे 2015
में भी टॉप पर थे। जॉन सीना को रेसलिंग फाइट से 2015 में 33.2 करोड़ रुपए
मिले थे। ये अमाउंट अंडरटेकर, WWE के वाइस प्रेसिडेंट ट्रिपल-एच, द रॉक से
ज्यादा थी। आपको रेसलिंग वर्ल्ड के टॉप-10 रेसलर्स की सैलरी के बारे में जानकारी दे रहा है।
0 comments:
Post a Comment