LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Wednesday, 20 April 2016

अब तक जिंदा है सुभाष चंद्र बोस का ड्राइवर, बना वर्ल्ड का सबसे बूढ़ा आदमी


punjabipridehonor

लखनऊ. सुभाषचंद्र बोस के ड्राइवर रहे निजामुद्दीन ने 116 साल की उम्र में बैंक खाता खुलवाया। निजामुद्दीन वर्ल्ड के ओल्डेस्ट मैन के रूप में सामने आए हैं। निजामुद्दीन नेताजी की आर्मी में शामिल थे। उन्होंने इजरायल के क्रिस्टल का रिकॉर्ड तोड़ा। क्रिस्टल 112 साल के हैं। ऐसे में हम आपको वर्ल्ड के टॉप ओल्डेस्ट पर्सन्स के बारे में बता रहे हैं। सिंगापुर में पिता चलाते थे कैंटीन...
- कर्नल निजामुद्दीन आजमगढ़ जिले के ढाकवा गांव के निवासी हैं। 
- बैंक ने उनकी डेट ऑफ बर्थ 1 जनवरी 1900 दर्ज की है।
- निजामुद्दीन के पिता इमाम अली सिंगापुर में कैंटीन चलाते थे।
- 24-25 की उम्र में निजामुद्दीन अपने पैतृक गांव ढाकवा से भागकर सिंगापुर आ गए।
- उस समय नेताजी सुभाष चंद्र बोस अपनी आजाद हिंद फौज के लिए युवाओं को रेक्रूट कर रहे थे।
- निजामुद्दीन ने इसे मौका मानकर फौज ज्वाइन कर ली।
- उनके डेडिकेशन से खुश होकर नेताजी ने निजामुद्दीन को अपना पर्सनल बॉडीगार्ड और ड्राइवर बनाकर रख लिया।
- निजामुद्दीन 10 साल तक नेताजी के साथ ही रहे। 
- नेताजी के साथ निजामुद्दीन टोकियो, नागासाकी, हिरोशिमा, वियतनाम, थाईलैंड, कंबोडिया और मलेशिया तक घूमे।
- निजामुद्दीन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, "ब्रिटिश लोगों ने नेताजी को पकड़ने के लिए मैनहंट शुरू कर दिया था। उनसे बचने के लिए बोस सबमरीन से विदेश यात्रा करने लगे।"
- "जरूरत पड़ने पर नेताजी 12 सिलेंडर से लैस गाड़ी से ट्रैवल करते थे, जिसे मैं ड्राइव करता था," निजामुद्दीन ने बताया।
- 1969 में निजामुद्दीन रंगून से अपने पैतृक गांव आजमगढ़ लौट आए।
- दुनिया के सबसे उम्रदराज जिंदा व्यक्ति का रिकॉर्ड अमेरिका की सुसान्ना जोन्स के नाम है, जो 116 साल 286 दिन की हैं।

नाजी कैंप से जिंदा निकला दुनिया का दूसरा सबसे उम्रदराज आदमी

punjabipridehonor

- मूलतः पोलैंड के रहने वाले इजराइल दोनों वर्ल्ड वॉर में शामिल रहे।
- वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पोलैंड में हुए नाजी कंसंट्रेशन कैंप में फंस गए थे।
- वहां उनकी फैमिली को जिंदा जला दिया गया।
- किसी तरह इजराइल जिंदा बचकर निकल गए।
- 2nd वर्ल्ड वॉर के दौरान संघर्ष की वजह से उनका वजन कुल 37 किलो रह गया था।
- 1950 में अपनी दूसरी पत्नी और बेटे को लेकर इजराइल शिफ्ट हो गए।
- गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में इजराइल का नाम दर्ज है।

punjabipridehonor

- मिस सूजी के नाम से पॉपुलर रहीं सुसान्ना अमेरिका में गुलामी झेलने वाले परिवार में जन्मीं।
- सूजी के मां-पापा फार्मिंग करके अपना पेट पालते थे।
- शुरुआत में सूजी भी खेतों में अपने पेरेंट्स की मदद करती थीं, लेकिन गरीबी से निकलने की जिद में उन्होंने पढ़ाई पर ध्यान देना शुरू किया।
- टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम में उनका सिलेक्शन हुआ, लेकिन पैसों की तंगी की वजह से वे एडमिशन नहीं ले पाईं।
- 29 साल की उम्र में सूजी अमीर घरों में बच्चों की आया बनकर रहीं। इसके लिए उन्हें हफ्ते के 7 डॉलर (लगभग 466 रुपए) मिलते थे।
- सूजी ने शादी तो की थी, लेकिन महज 5 साल में ही पति से अलग हो गईं।
- उनका कोई बच्चा नहीं है, लेकिन उनका ख्याल रखने के लिए 100 से ज्यादा भांजे-भतीजे हैं।

punjabipridehonor
- 2015 में सेलिब्रेट किया 116वां बर्थडे।
- पोप फ्रांसिस ने दी थी बर्थडे पर बधाई।
- मोरानो अपनी लंबी उम्र का राज अपने सिंगलहुड को बताया।
- मोरानो ने 27 की उम्र में शादी की थी। 
- शादी के 11 साल बाद उन्हें एक बच्चा हुआ, लेकिन वो महज 6 महीने ही जी सका।
- बच्चे की मौत के एक साल बाद मोरानो ने अपने पति को घर से निकाल दिया और अकेली रहने लगीं।
- खुद को हेल्दी रखने के लिए मोरानो दिन में 3 कच्चे अंडे, एक ग्लास घर की बनी ब्रांडी और कभी-कभी चॉकलेट खाती हैं।

punjabipridehonor
- वॉइलेट ने ब्रिटिश राज के दौरान गुलामी का आलम देखा है।
- जमैका की रहनेवाली वॉइलेट सुबह उठकर 5 किमी दूर से नंगे पैर पानी भर कर लाती थीं।
- पानी लाने के बाद ही वो स्कूल जा सकती थीं।
- घर का पेट पालने के लिए वॉइलेट ने नौकरानी से लेकर खेतों में मजदूरी जैसे काम किए।
- एक इंटरव्यू के दौरान वॉइलेट ने बताया था कि उनकी मां सुबह उन्हें नारियल के दूध से बनी चाय देती थी।
- स्कूल में पढ़ाई करने के साथ ही वो चर्च की सफाई का काम भी करती थीं, जिससे थोड़ी कमाई हो सके।
- स्कूल छोड़ने के बाद उन्होंने बटलर का काम भी किया।

punjabipridehonor

- 27 सितंबर 2015 को शिबूया कू नाम की 115 वर्षीय महिला की मौत के बाद ताजिमा को वर्ल्ड के चौथे ओल्डेस्ट लिविंग पर्सन का टाइटल मिला।
- उन्होंने अपनी लाइफ में अब तक 140 प्लस वंशज देखे हैं।

punjabipridehonor

- अक्टूबर 2012 में उम्र को लेकर गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ।

- डेथ के टाइम तक इन्होंने अपनी 4 जनरेशन देखीं। इनके 14 ग्रैंड चिल्ड्रन, 25 ग्रेट ग्रैंड चिल्ड्रन और 15 ग्रेट-ग्रेट ग्रैंड चिल्ड्रन हैं।
- किमूरा को पहला प्यार कोरिया में नौकरी के दौरान मिला।
- किमूरा का असली नाम किन्जीरो मियाके था।
- उनकी पत्नी के परिवार में कोई पुरुष उत्तराधिकारी नहीं था, इसलिए मियाके ने अपना नाम बदलकर जिरोएमॉन किमूरा रख लिया।
- 1927 में क्योटो में आए 7.6 मैग्निट्यूड के भूकंप में फंस गए थे।
- उस भूकंप में 3000 से ज्यादा लोगों की जानें गई थीं, लेकिन किमूरा जिंदा निकल आए।
- किमूरा ने अपने लाइफटाइम में 61 जापानी प्राइम मिनिस्टर्स का शासन देखा।
- 12 जून 2013 को दिल का दौरा पड़ने की वजह से किमूरा का निधन हुआ।


punjabipridehonor

- मोर्टेन्सन का जन्म एक टेलर परिवार में हुआ था।
- डेनमार्क में जन्मे मोर्टेन्सन ने बड़े होकर अपने पिता का काम अपनाया और टेलर बन गए, लेकिन उन्हें यह करियर ज्यादा रास नहीं आया।
- उन्होंने अपने लाइफ स्पान में दूधवाले से लेकर फैक्ट्री के मजदूर तक की नौकरी की।
- मोर्टेन्सन ने अपनी लंबी जिंदगी का सीक्रेट रोज एक सिगार, उबला पानी, शराब से दूरी और संगीत प्रेम को बताया था।
- जिंदगी के अंतिम 3 साल उन्होंने अंधे की तरह काटे।
- वे बस अपने कमरे में व्हीलचेयर पर बैठकर रेडियो सुना करते थे।

punjabipridehonor


- एमिलानो महज 44 दिन के लिए दुनिया के सबसे उम्रदराज आदमी बनकर रहे।
- उन्होंने 81 साल की उम्र तक गन्ने के खेतों में मजदूरी की।
- एमिलानो शौकीन मिजाज थे और पुएर्टो रिको के मशहूर वैश्यालय की मालकिन इजाबेल के क्लब में आते-जाते थे।
  -जिस दिन प्रॉस्टीट्यूट इजाबेल ला नेगरा की हत्या हुई, उस समय एमिलानो उसी क्लब में मौजूद थे।
- एमिलानो के 114वें बर्थडे पर उनकी फेवरेट सिंगर आईरिस शाकॉन उनसे मिलने पहुंची थीं।
- एमिलानो की आईरिस के बट पर हाथ मारती फोटो वायरल हुई थी।
















Related Articles

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.