LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Monday, 18 April 2016

किसी ने ऑयल इंजेक्ट कर बनाई बॉडी, किसी ने निकलवाई हड्डी

हल्क की तरह दिखने वाला रोमारियो डोस।

दुनियाभर के अलग-अलग देशों से रोज ही सैकड़ों फोटोज सामने आती हैं। लेकिन इनमें से कई फोटोज बेहद अलग होती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ शॉकिंग फोटोज दिखाने जा रहे हैं। । ऑयल, अल्कोहल इंजेक्ट कर बनाई बॉडी...

पहली फोटो एक ऐसे शख्स की है जो खुद को हल्क का फैन बताता है। हल्क की तरह दिखाने के लिए रोमारियो डोस सैंटोस एल्व्स नाम के व्यक्ति ने अपने शरीर में पेनकिलर, ऑयल और अल्कोहल का इंजेक्शन लेना शुरू कर दिया था। इससे उसकी जान को भी खतरा पहुंचने लगा था


पीक्सी फोक्स नाम की इस महिला ने कार्टून कैरेक्टर की तरह दिखने के लिए अपने शरीर की कुछ हड्डियां ही निकलवा दी। सर्जरी के बाद महिला की कमर रिकॉर्ड 14 इंच हो गई
पीक्सी फोक्स नाम की इस महिला ने कार्टून कैरेक्टर की तरह दिखने के लिए अपने शरीर की कुछ हड्डियां ही निकलवा दी। सर्जरी के बाद महिला की कमर रिकॉर्ड 14 इंच हो गई। 

यह फोटो रायपुर की है। शिवनाथ और शिवराम नाम के जुड़वां शख्स की ये फोटो भी काफी चर्चा में रही थी।
यह फोटो रायपुर की है। शिवनाथ और शिवराम नाम के जुड़वां शख्स की ये फोटो भी काफी चर्चा में रही थी।

ला रू ड्रमोंड नाम की इस महिला ने 14 इंच का नाखून तैयार कर लिया।
ला रू ड्रमोंड नाम की इस महिला ने 14 इंच का नाखून तैयार कर लिया।
ऐश्ले कुर्पील नाम की यह महिला ऐसी बीमारी से जूझ रही है जिसमें उसके शरीर का मांस पत्थर जैसे कठोर पदार्थ में बदल रहे हैं। इसकी वजह से उसे एक हाथ गंवाना भी पड़ा है।
 
टैटू आर्टिस्ट लैरी डा ने अपने शरीर पर करीब 1 हजार टैटू बनवाकर खुद को चीता के रंग में बदल डाला।
टैटू आर्टिस्ट लैरी डा ने अपने शरीर पर करीब 1 हजार टैटू बनवाकर खुद को चीता के रंग में बदल डाला।

9 साल की ट्रिनी एमुहिर्वे 2 किलो के ट्यूमर की वजह से ऐसी दिखने लगी।
9 साल की ट्रिनी एमुहिर्वे 2 किलो के ट्यूमर की वजह से ऐसी दिखने लगी।

क्रुगर नेशनल पार्क, साउथ अफ्रीका की इस फोटो में भैंस ने शेर को हवा में उछाल दिया
क्रुगर नेशनल पार्क, साउथ अफ्रीका की इस फोटो में भैंस ने शेर को हवा में उछाल दिया।








क्रुगर नेशनल पार्क की इस फोटो में एक हिप्पो ने अपने बच्चे को बचाने के लिए शेर पर पलटवार कर दिया
क्रुगर नेशनल पार्क की इस फोटो में एक हिप्पो ने अपने बच्चे को बचाने के लिए शेर पर पलटवार कर दिया।

Related Articles

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.