किसी ने ऑयल इंजेक्ट कर बनाई बॉडी, किसी ने निकलवाई हड्डी
दुनियाभर के अलग-अलग देशों से रोज ही सैकड़ों फोटोज सामने आती हैं। लेकिन इनमें से कई फोटोज बेहद अलग होती हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ शॉकिंग फोटोज दिखाने जा रहे हैं। । ऑयल, अल्कोहल इंजेक्ट कर बनाई बॉडी...
पहली फोटो एक ऐसे शख्स की है जो खुद को हल्क का फैन बताता है। हल्क की तरह दिखाने के लिए रोमारियो डोस सैंटोस एल्व्स नाम के व्यक्ति ने अपने शरीर में पेनकिलर, ऑयल और अल्कोहल का इंजेक्शन लेना शुरू कर दिया था। इससे उसकी जान को भी खतरा पहुंचने लगा था
पीक्सी फोक्स नाम की इस महिला ने कार्टून कैरेक्टर की तरह दिखने के लिए अपने शरीर की कुछ हड्डियां ही निकलवा दी। सर्जरी के बाद महिला की कमर रिकॉर्ड 14 इंच हो गई
यह फोटो रायपुर की है। शिवनाथ और शिवराम नाम के जुड़वां शख्स की ये फोटो भी काफी चर्चा में रही थी।
ला रू ड्रमोंड नाम की इस महिला ने 14 इंच का नाखून तैयार कर लिया।
9 साल की ट्रिनी एमुहिर्वे 2 किलो के ट्यूमर की वजह से ऐसी दिखने लगी।
क्रुगर नेशनल पार्क, साउथ अफ्रीका की इस फोटो में भैंस ने शेर को हवा में उछाल दिया
क्रुगर नेशनल पार्क की इस फोटो में एक हिप्पो ने अपने बच्चे को बचाने के लिए शेर पर पलटवार कर दिया
0 comments:
Post a Comment