दामाद रोबर्ट वाड्रा ने 1 लाख से बनाए 325 करोड़, जबकि बेटी के पास घर किराए के पैसे नहीं!
नयी दिल्ली: रॉबर्ट वाड्रा नेहरू-गांधी परिवार के दामाद, उम्र 44 साल, शैक्षणिक योग्यता महज हाई स्कूल पास! प्रियंका गांधी के पति रोबर्ट वाड्रा ने पांच साल के भीतर ही 1 लाख रुपये की निवेश से 325 करोड़ से अधिक कि सम्पति बनायीं, सोनिया गांधी के दामाद के बारे में ये सनसनी खेज खुलासा जानेमाने अमेरिकी अख़बार द वाल स्ट्रीट जनरल ने किया है !
द वाल स्ट्रीट जनरल के मुताबिक उन्होंने रिपोर्ट तैयार करते समय पॉपर्टी के जानकारों से बात-चीत की और वाड्रा के जमीनो, कंपनियों के दस्तावेजों और दूसरे अन्य निवेशों के आधार पर उन्होंने ये आकलन किया है, अगर अख़बार के वेबसाइट पर प्रकाशित खबर को माने तो वाड्रा ने 2007 में महज एक लाख रुपये से अपना कारोबार शुरू किया और 2012 में इस कंपनी से 12 मिलियन यांकी की 72 करोड़ भारतीय रुपये की सम्पति बेचीं गयी !
![]() |
punjabipridehonor |
रपोर्ट का दावा है की अभी भी रोबर्ट वाड्रा के कंपनी के पास 253 करोड़ रुपये से ज्यादा के रियल स्टेट प्रॉपर्टी बची हुयी है, वाल स्ट्रीट जनरल रिपोर्ट में अख़बार ने लिखा है की 2012 के बाद वाड्रा ने और कोई प्रॉपर्टी बेचीं या नहीं इसकी पुख्ता जानकारी उन्हें नहीं हासिल हुयी है क्योकि लगातार वाड्रा पर हो रहे कारवाई की वजह से बाईट 2 सालो के खरीद-बेच की कोई भी पुख्ता जानकारी सरकारी वेबसाइट्स पर उपलब्ध नहीं है!
अगर सात साल पहले की बात करे तो रोबर्ट वाड्रा एक छोटे व्यपारी हुआ करते थे जो की कुछ ही समय में एक जाने माने रियल स्टेट बिज़नेस मैन बन गए जबकि उनके पास रियल स्टेट बिज़नेस का कोई खास तजुर्बा भी नहीं था और उनका पहले का बिज़नेस इससे बिलकुल अलग था, वेबसाइट की माने तो वाड्रा और गांधी परिवार की रियल स्टेट और जमीन से जुड़े मामलो की देख-रेख एवं खरीद-विक्रि सब एक महेश नागर नाम का व्यक्ति करता है जो की राजस्थान का रहने वाला है और गांधी परिवार से करीबी रिस्ता है ! हलकी नागर ने कहा है की इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है और वाड्रा-गांधी परिवार से रिश्तों को लेकर महेश नागर हमेशा से इंकार करते रहे है!
रिपोर्ट का दावा है की रोबर्ट बाड्रा का एक छोटा मोटा गहनों के एक्सपोर्ट का बिज़नेस था लेकिन 2004 में जब कांग्रेस फिर से सत्ता में आई उसके बाद 2007 में वाड्रा ने रियल स्टेट बिज़नेस के लिए स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट ली. के नाम से एक कंपनी की नीव रखी जिसमे रोबर्ट वाड्रा ने तब 2000 डॉलर यानि की लगभग 1 लाख रुपये लगाकर शुरू किया था!
अब सवाल यह उठता है की कोई आम आदमी इतने कम पैसे से व्यापर शुरू करके इतनी कम समय में अपना कारोबार इतना फैला सकता है क्या
0 comments:
Post a Comment