500 से ज्यादा लड़कियों के साथ सो चुका है यह क्रिकेटर, ऑटोबायोग्राफी में किया खुलासा
टीनो बेस्ट ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि वे 40 हजार फीट की ऊंचाई पर पार्टी कर रहे हैं।
- दावा किया जा रहा है कि इस किताब के जरिए बेस्ट ने अपनी जिंदगी में हुई सारी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बात की है। किताब का कुछ हिस्सा मेल ऑनलाइन पर पब्लिश हुआ है।
- उन्होंने इस किताब में अपने पहले प्यार मेलिसा के बारे में भी जिक्र किया है जिनसे उनकी एक बेटी भी है।
- लिखा है कैसे उसके साथ रिश्ता खत्म होने के बाद वे प्लेब्वॉय बन गए।
- यह किताब इस महीने के आखिरी तक मार्केट में आने वाली है।
कौन हैं टीनो बेस्ट?
- टीनो दुनिया के फास्टेस्ट बॉलर्स में से एक रहे हैं।
- वे वेस्टइंडीज के लिए 25 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 57 विकेट लिए हैं।
- मैदान पर वे इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ से लेकर पाकिस्तान के शोएब मलिक और शाहिद आफरीदी और अपने देश के साथी खिलाड़ी केरन पोलॉर्ड से भिड़ चुके हैं।
- टीनो ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेला था।
- उन्होंने आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2014 में नेल्सन में खेला था।
- इसके बाद से वे टीम से बाहर हैं।
किताब का नाम माइंड द विंडोज क्यों?
- इस किताब का नाम माइंड द विंडोज रखने के पीछे भी एक कहानी है।
- 2004 में जब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड का दौरा किया था उस वक्त फ्लिंटॉफ ने बेस्ट को 'माइंड द विंडोज' कहा था।
- मजे की बात यह है कि फ्लिंटॉफ ने ही इस किताब का फोरवर्ड लिखा है।
नई दिल्ली. वेस्ट इंडीज के कॉन्ट्रोवर्शियल क्रिकेटर टीनो बेस्ट ने अपनी जिंदगी को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वे 500 से 650 लड़कियों को साथ सो चुके हैं। 34 साल के इस बॉलर ने ऑटोबायोग्राफी 'माइंड द विंडो-माई स्टोरी' में अपनी पार्टनर, जिंदगी और क्रिकेट पर कई बातें लिखी हैं। टीनो मैदान पर फ्लिंटॉफ, आफरीदी जैसे प्लेयर्स से भिड़ने के चलते कॉन्ट्रोवर्सी में रहे हैं। खुद बताया- कैसे करते थे लड़कियों को एप्रोच...
- टीनो ने लिखा है, ''मैं लड़कियों से प्यार करता हूं और लड़कियां मुझसे। मुझे लगता है कि मैं गंजे सिर वाला दुनिया का बेस्ट ब्लैक लुकिंग इंसान हूं। लोग मुझे मजाक में ब्लैक ब्रैड पिट भी कहते थे।''- दावा किया जा रहा है कि इस किताब के जरिए बेस्ट ने अपनी जिंदगी में हुई सारी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बात की है। किताब का कुछ हिस्सा मेल ऑनलाइन पर पब्लिश हुआ है।
- उन्होंने इस किताब में अपने पहले प्यार मेलिसा के बारे में भी जिक्र किया है जिनसे उनकी एक बेटी भी है।
- लिखा है कैसे उसके साथ रिश्ता खत्म होने के बाद वे प्लेब्वॉय बन गए।
- यह किताब इस महीने के आखिरी तक मार्केट में आने वाली है।
कौन हैं टीनो बेस्ट?
- टीनो दुनिया के फास्टेस्ट बॉलर्स में से एक रहे हैं।
- वे वेस्टइंडीज के लिए 25 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 57 विकेट लिए हैं।
- मैदान पर वे इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ से लेकर पाकिस्तान के शोएब मलिक और शाहिद आफरीदी और अपने देश के साथी खिलाड़ी केरन पोलॉर्ड से भिड़ चुके हैं।
- टीनो ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेला था।
- उन्होंने आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2014 में नेल्सन में खेला था।
- इसके बाद से वे टीम से बाहर हैं।
किताब का नाम माइंड द विंडोज क्यों?
- इस किताब का नाम माइंड द विंडोज रखने के पीछे भी एक कहानी है।
- 2004 में जब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड का दौरा किया था उस वक्त फ्लिंटॉफ ने बेस्ट को 'माइंड द विंडोज' कहा था।
- मजे की बात यह है कि फ्लिंटॉफ ने ही इस किताब का फोरवर्ड लिखा है।
0 comments:
Post a Comment