LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Thursday, 21 April 2016

धोनी के स्विमिंग पूल से लोगों को एतराज, मंत्री के जनता दरबार में ये की शिकायत

लोगों का कहना है कि धोनी के पुश्तैनी घर में दस से ज्यादा लोग भी नहीं रहते। फिर भी वहां इतना पानी क्यों है।
रांची.महेंद्र सिंह धोनी के हरमू इलाके में मौजूद पुश्तैनी घर में बने स्विमिंग पूल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। पानी की तंगी से जूझ रहे लोगों ने झारखंड के रेवेन्यू मिनिस्टर अमर कुमार बाउरी के जनता दरबार में इसकी शिकायत की है। उनका कहना है कि धोनी के पूल में हर दिन 15 हजार लीटर पानी इस्तेमाल हो रहा है। क्यों आए धोनी लोगों के निशाने पर...
- उनका कहना है कि यहां के मोहल्लों की हालत महाराष्ट्र के लातूर जैसी हो गई है। धोनी के घर में मौजूद स्विमिंग पूल के लिए 15 हजार लीटर पानी का इंतजाम हो सकता है, लेकिन पांच हजार आबादी वाले यमुनानगर की परवाह किसी को नहीं है।
- धोनी के घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बसे यमुनानगर में न तो बोरवेल से पानी निकल रहा है और न ही टैंकर से वाटर सप्लाई हो रही है।
- दो साल से इलाके के वार्ड पार्षद से लेकर नगर निगम के पदाधिकारियों से लोगों ने मिन्नतें की, लेकिन कुछ नहीं हुआ तो मंत्री के पास पहुंचे लोगों ने मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाने की गुहार लगाई।
- लोगों ने मंत्री से दस बोरिंग कराने की मांग की।

रांची के हरमू इलाके में महेंद्र सिंह धोनी का घर।
धोनी के करीबियों ने किया आरोपों से इनकार

- धोनी के करीबियों का कहना है कि इन आरोपों में सच्चाई नहीं है।
- उनका तर्क है कि स्विमिंग पूल में हर समय पानी नहीं भरा रहता, बल्कि जब कभी धोनी आते हैं, तब स्विमिंग पूल में पा बात की थी।
- उन्होंने कहा था-''ये सभी सवाल (आईपीएल शिफ्ट करने को लेकर) सुनने में अच्छे लगते हैं लेकिन आपको इसके लिए लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन निकालने की जरूरत है।''
- ''सोचना होगा कि जिन इलाकों में सूखा हैं वहां किस तरह पानी भेजा जाए।''
- बता दें कि इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 1 मई के बाद आईपीएल के सारे मैच महाराष्ट्र से शिफ्ट कर दिए हैं।



Related Articles

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.