LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Sunday, 17 April 2016

कॉलेज में रातभर हुई शराब पार्टी, सुबह तक नशे में पड़े रहे लड़के-लड़कियां


पार्टी में 200 स्टूडेंट्स शामिल हुए।

जोधपुर.जोधपुर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में शनिवार रात को जूनियर स्टूडेंट्स ने सीनियर्स स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी दी। कैंपस में हुई इस पार्टी में छात्र-छात्राओं ने जमकर शराब पी और रविवार सुबह तक खूब धमाल मचाया। मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन अनजान बना हुआ है
टीचर्स के जाते ही शुरू हुई शराब...
- मैनेजमेंट का कहना है कि फेयरवेल में शराब परोसे जाने की कोई जानकारी नहीं है।

- दरअसल, एनएलयू के जूनियर स्टूडेंट्स ने इस वर्ष के पासआउट स्टूडेंट्स को शनिवार रात फेयरवेल पार्टी दी।
- इसमें रात करीब 12 बजे तक केवल नाच-गाना और खाना चला।

- इसके बाद जब फैकल्टी चली गई तो स्टूडेंट्स ने शराब का सेवन शुरू कर दिया।
जूनियर देते हैं पार्टी
- मंच पर स्टूडेंट्स बोतल लेकर नाच-गाना करते रहे।
- एनएलयू के कुलसचिव सोहनलाल शर्मा ने मामले पर कहा कि शराब के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
- जूनियर स्टूडेंट्स सीनियर्स को हर साल फेयरवेल पार्टी देते हैं।
- पार्टी में लगाए गए स्टाफ से शराब पिए जाने की जानकारी ली जाएगी।
- यदि वास्तव में ऐसा है तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

नशा चढ़ा तो छात्राएं टेबल पर ही सोने लगीं।


रात करीब 12 बजे तक केवल नाच-गाना और खाना चला।

Related Articles

0 comments:

Post a Comment

Blog Archive

Powered by Blogger.