कॉलेज में रातभर हुई शराब पार्टी, सुबह तक नशे में पड़े रहे लड़के-लड़कियां
जोधपुर.जोधपुर की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में शनिवार रात को जूनियर स्टूडेंट्स ने सीनियर्स स्टूडेंट्स को फेयरवेल पार्टी दी। कैंपस में हुई इस पार्टी में छात्र-छात्राओं ने जमकर शराब पी और रविवार सुबह तक खूब धमाल मचाया। मामले पर यूनिवर्सिटी प्रशासन अनजान बना हुआ है
टीचर्स के जाते ही शुरू हुई शराब...
- मैनेजमेंट का कहना है कि फेयरवेल में शराब परोसे जाने की कोई जानकारी नहीं है।
- दरअसल, एनएलयू के जूनियर स्टूडेंट्स ने इस वर्ष के पासआउट स्टूडेंट्स को शनिवार रात फेयरवेल पार्टी दी।
- इसमें रात करीब 12 बजे तक केवल नाच-गाना और खाना चला।
- इसके बाद जब फैकल्टी चली गई तो स्टूडेंट्स ने शराब का सेवन शुरू कर दिया।
जूनियर देते हैं पार्टी
- मंच पर स्टूडेंट्स बोतल लेकर नाच-गाना करते रहे।
- एनएलयू के कुलसचिव सोहनलाल शर्मा ने मामले पर कहा कि शराब के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
- जूनियर स्टूडेंट्स सीनियर्स को हर साल फेयरवेल पार्टी देते हैं।
- पार्टी में लगाए गए स्टाफ से शराब पिए जाने की जानकारी ली जाएगी।
- यदि वास्तव में ऐसा है तो उनके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
0 comments:
Post a Comment