इस मसाले से कम होगी हेयर लॉस की प्रॉब्लम, जानिए इसके 10 फायदे
हेल्थ डेस्क। कलौंजी छोटे काले दानों का ऐसा मसाला है जिस पर दुनिया भर में रिसर्च की गई हैं। कलौंजी में अमीनो एसिड्स, प्रोटीन्स, कार्बोहाइड्रेट्स के अलावा थायमॉल, एल्कलाइड्स, सेपोनिन्स जैसे कई केमिकल्स पाए जाते हैं जो हमारी बॉडी के लिए उपयोगी हैं। इसमें पाए जाने वाले 100 से ज्यादा केमिकल्स पर अब भी रिसर्च चल रही है।कहां चल रही है रिसर्च...?
इसके अलावा भारत के वैज्ञानिक सुरेश कुमार और तिरुपुर वेंटकटाचलम ने भी कलौंजी पर रिसर्च करके इस फायदों को प्रूव किया है। हम बता रहे हैं कि कलौंजी के ऐसे ही 10 फायदों के बारे में
0 comments:
Post a Comment