LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Showing posts with label अब कर रही हैं फुल एन्जॉय. Show all posts
Showing posts with label अब कर रही हैं फुल एन्जॉय. Show all posts

Wednesday, 27 April 2016

शूटिंग से पहले नर्वस थीं नई अंगूरी भाभी, अब कर रही हैं फुल एन्जॉय

भाभीजी के रोल में शुभांगी अत्रे।

भोपाल। 'पहले कभी सोचा नहीं था इतना अच्छा रिस्पांस मिलेगा। शूटिंग और डायलॉग्स दोनों को खूब एन्जॉय कर रही हूं।' यह कहना है 'भाबीजी घर पर हैं' टीवी सीरियल की नई अंगूरी भाभी का। मप्र की शुभांगी अत्रे का सोमवार को बतौर अंगूरी भाभी पहला एपीसोड टेलिकास्ट हुआ। punjabipridehonor.comसे बातचीत में शुभांगी ने शूटिंग और सीरियल के बारे में कुछ रोचक अनुभव शेयर किए।

नई अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) इन दिनों बहुत व्यस्त हैं। उन्हें इतनी भी फुर्सत नहीं है कि वे कॉल रिसीव कर सकें। शूटिंग और रिहर्सल में वे इतनी व्यस्त हैं कि घर पर भी बमुश्किल ही समय दे पा रही हैं। बावजूद वे बातचीत के दौरान काफी खुश दिखीं।
शुभांगी का ससुराल इंदौर में है।
अपना दो सौ प्रतिशत दे रही हूं
शुभांगी ने कहा,'मैं शूटिंग को फुल एन्जॉय कर रही हूं। टीम और लोगों के रिएक्शन को ध्यान में रखते हुए 100 नहीं, 200% देने की कोशिश कर रही हूं। पहला एपिसोड देखने के बाद मुझे लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
विभूतिजी तो मुझे देखकर गिर पड़े
शुभांगी कहती हैं'शो में मेरी इंट्री बहुत अच्छी रही। मुझे देखते ही विभूतिजी तो गिर पड़े और उनकी आंखों की रोशनी चली गई। इस सीन को सभी ने खूब एन्जॉय किया। मुझे ऐसा लगता है कि भाबीजी के दर्शकों ने भी इसे काफी एन्जॉय किया होगा।'
टीम बहुत अच्छी और हेल्पफुल है
शुभांगी बताती हैं,'चूंकि यह शो काफी फेमस है, इसलिए शूटिंग से पहले मैं काफी नर्वस थी। लेकिन, भाबीजी की पूरी टीम चाहे वह कलाकार हो राइटर या प्रोडक्शन टीम सभी ने सेट पर मेरी काफी हेल्प की। अब शूटिंग और शो में मजा आ रहा है।'
मौका मिला, तो प्रमोशन के लिए जरूर आऊंगी भोपाल
शुभांगी कहती हैं,'भोपाल में अरेरा कालोनी में मेरी बड़ी बहन और नानी रहती हैं। बहुत वक्त से मैं भोपाल नहीं गई हूं, बहन से बस फोन पर ही बात हो पाती है। अब जब भी मौका मिलेगा शो के प्रमोशन के लिए भोपाल और इंदौर जरूर आऊंगी।'
मेरी फेमिली बहुत खुश है मुझे इस शो में देखकर
शुभांगी बताती हैं,' पहला एपिसोड देखने के बाद सबसे पहला फीडबैक मुझे अपनी फैमिली से ही मिला। मेरी फैमिली में सभी मुझे इस शो में देखकर काफी खुश है। मेरे पति पियूष पुरे और बेटी आशी का रिएक्शन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पहले शो के बाद उन्होंने ने भी मेरी तारीफ की।'
सोमवार को शुभांगी ने शो में धमाकेदार एंट्री की।


Powered by Blogger.