LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस
Showing posts with label क दर्दनाक हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत हो गई. Show all posts
Showing posts with label क दर्दनाक हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत हो गई. Show all posts
Thursday, 21 April 2016
7 फेरों के 7 घंटे बाद दूल्हा-दुल्हन ने तोड़ा दम, कार में ऐसे चिपक गए थे दोनों
![]() |
कार में इस प्रकार से चिपक गए थे दूल्हा-दुल्हन। |
इंदौर/देवास। देवास मक्सी रोड पर गुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत हो गई। फेरों के 7 घंटे बाद दुल्हन को घर ले जाते समय इनकी कार एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सभी की मौके पर ही मौत हो गई। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे की बाहों में दम तोड़ा। पढ़ें, इस दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी...
- दिनेश पिता मनोहर चौहान निवासी मदाना जिला शाजापुर की शादी बुधवार देर रात इंदौर स्थित तिल्लौर की रूपा पिता शिवनारायण ठाकुर के साथ हुई थी।
- विदाई के बाद दूल्हा-दुल्हन परिजनों के साथ कार से मदाना लौट रहे थे।
- टोंक खुर्द टीआई जयगोपाल चौकसे के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे इनकी कार पिपलिया सड़क पर एक ट्रक से जा टकराई।
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग उसमें फंस गए।
- स्थानीय लोगों ने कांच और दरवाजा तोड़कर बड़ी मुश्किल से इन्हें बाहर निकाला।
- कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
- हादसे में दो बच्ची और तीन महिलाएं सहित 7 की मौत हुई है।
- घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
- सभी शवों को देवास के जिला अस्पताल में रखा गया है।
एक-दूसरे की बाहों में तोड़ा दम
- मिली जानकारी अनुसार, दिनेश और रूपा के फेरे गुरुवार अलसुबह करीब 4 बजे हुए थे।
- सात फेरों के सात घंटे बाद ही दोनों ने एक-दूजे की बाहों में दम तोड़ दिया।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों कार के भीतर एक-दूसरे से चिपके हुए थे।
- घटना की सूचना मिलते ही दूल्हा-दुल्हन दोनों के घरों में कोहराम मच गया।
मृतकों के नाम
- दुल्हन रूपा पिता शिवनारायण ठाकुर (22)।
- दूल्हा दिनेश पिता मनोहर सिसौदिया (25) निवासी मदना तहसील गुलाना जिला शाजापुर।
- कार चालक पारस पिता मनोहर सूर्यवंशी (30) निवासी गणेश कालोनी उज्जैन।
- दूल्हे की बहन राधा पिता मनोहरलाल (17) निवासी मदाना।
- मंजू पिता चंदर सिसौदिया (30) निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन।
- श्रुति पिता सुरेश सिसौदिया (7) निवासी दताना उज्जैन।
- सलोनी पिता चंदर सिसौदिया (10) निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन।
स्टेज पर परिजनों के साथ दिनेश और रूपा।
अस्पताल में रखा दुल्हन का शव।
टक्कर के बाद चकनाचूर हो गई कार।
Blog Archive
Powered by Blogger.