LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Showing posts with label इन सवालों से इन्होंने जीते थे 5 करोड़. Show all posts
Showing posts with label इन सवालों से इन्होंने जीते थे 5 करोड़. Show all posts

Thursday, 21 April 2016

इन सवालों से इन्होंने जीते थे 5 करोड़, कंगाल होने की खबर को बताया बकवास

सुशील 10वीं में फेल हो चुके हैं। उन्हें बचपन से ही रेडियो पर समाचार सुनने का काफी शौक था

पटना. केबीसी के पांचवें सीजन में पांच करोड़ रुपए जीतने वाले पटना (बिहार) के सुशील कुमार ने उन खबरों को बकवास कहा है, जिसमें बताया गया कि वे कंगाल हो चुके हैं। एक फ्रेश इंटरव्यू में उन्होंने कहा, फिलहाल वे एक प्रोडक्शन हाउस के लिए स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। सुशील ने बताया कि केबीसी में जीते हुए रुपयों को उन्होंने बिजनेस में इन्वेस्ट किया है।मजाक में कहा था पैसे नहीं हैं, खबर छाप दी...

- सुशील कुमार ने साल 2011 में 'कौन बनेगा करोड़पति' में पार्टिसिपेट किया था।
- जब वे इस शो में हिस्सा लेने पहुंचे थे, तब मोतिहारी में बतौर कम्प्यूटर ऑपरेटर काम करते थे।
- शो जीतने से ठीक पहले तक उनकी सैलरी मात्र छह हजार रुपए थी।
- केबीसी जीतने के बाद उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था।
- हालांकि, कुछ महीनों बाद मीडिया में खबरें आई थीं कि उनके रुपए खत्म हो गए हैं और उनके पास कोई जॉब नहीं है।
मजाक को बना दिया खबर
- सुशील ने बताया कि एक बार एक जर्नलिस्ट का फोन आया।
- उन्होंने सवाल किया कि सुशील क्या आप पॉलिटिक्स में जा रहे हैं, मैंने मना कर दिया।
- इसके बाद उन्होंने पूछा कि शो में जीते हुए पैसों का क्या हुआ ?
- मैं बताना नहीं चाहता था, सो मजाक में बोल दिया कि पैसे खत्म हो गए और उसके बाद मीडिया के लिए यह खबर बन गई।
'केबीसी' से मिले थे सिर्फ 3.6 करोड़ रुपए

- शो जीतने के बाद इनकम टैक्स काटकर सुशील के खाते में कुल 3.6 करोड़ रुपए ही आए थे।
- इस रकम में से उन्होंने कुछ पैसा पुश्तैनी मकान को ठीक कराने में लगा दिया और कुछ से अपने भाइयों के लिए बिजनेस शुरू करवाया।
- बाकी बचे पैसे उन्होंने बैंक में जमा करा दिए थे, जिसके ब्याज से उनके परिवार का खर्च चलता रहा और अब उनके पास करीब दो करोड़ रुपए हैं।
ऐसे बने थे 'पंचकोटि महामणि'
- शो में सुशील ने 11वें सवाल तक सिर्फ एक ही लाइफ लाइन (ऑडियंस पोल) की हेल्प ली थी।
- 12वें सवाल के लिए उन्होंने एक्सपर्ट की राय ली। 13वें सवाल में बाकी दो लाइफ लाइन (फोन और फ्रेंड और डबल डिप) की हेल्प ली।
तब चेक में जीरो गिनते रहे सुशील
- सुशील ने बताया था कि केबीसी में जाने से पहले उन्होंने इतनी बड़ी रकम कभी देखी नहीं थी।
- शो के दौरान अमिताभ बच्चन जब उन्हें चेक दे रहे थे, वे उसमें सिर्फ जीरो गिनते जा रहे थे।
बचपन से ही समाचार सुनने का था शौक
- सुशील कुमार का निक नेम मंटू कुमार है। उनके भाई सुधीर के मुताबिक सुशील को बचपन से ही रेडियो पर समाचार सुनने का काफी शौक था।
- सुशील एक बार मैट्रिक की परीक्षा में फेल भी हो चुके हैं। उन्होंने साइकोलॉजी में पीजी किया है।
- वे एक डांस रियलिटी शो में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं।

Powered by Blogger.