LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Showing posts with label ये हैं भारत की 5 ऐसी जगहें. Show all posts
Showing posts with label ये हैं भारत की 5 ऐसी जगहें. Show all posts

Monday, 9 May 2016

विदेश नहीं, ये हैं भारत की 5 ऐसी जगहें जहां एक बार जरूर जाना चाहेंगे आप

रोहतांग पास

नई दिल्ली। आपने ऐसे लोग देखे ही होंगे जो विदेश से लौटकर आते हैं और कहते हैं इस जगह लाइफ में एक बार जरूर जाना। लेकिन क्या आप जानते हैं भारत में भी ऐसे बहुत सारे टूरिस्ट स्पॉट्स हैं जहां आपको एक बार ज़रूर जाना चाहिए। आज हम आपको बता रहे हैं ऐसी डेस्टिनेशंस के बारे में जहां जाकर आपको शायद वो विदेश वाला फील आ जाए। साल में कुछ ही दिनों के लिए खुलता है ये खूबसूरत रास्ता...

रोहतांग पास -लिस्ट में सबसे पहले रोहतांग पास का नाम आता है। मनाली से 51 किमी ऊपर जाने पर यह सफर शुरू होता है। मनाली-केलांग/लेह हाइवे की सबसे खूबसूरत और रिस्की जगहों में एक यह राह भी शामिल है। भारी बर्फबारी की वजह से रोहतांग पास साल में ज्यादातर बंद ही रहता है, लेकिन जब ये आम जनता के लिए खोला जाता है तब इस सफर के क्या कहने। कई फिल्मों की शूटिंग यहां अक्सर चलती रहती है। इस रास्ते में दोनों ओर बर्फ की बहुत ऊंची दीवार खड़ी होती है और बीच में से टूरिस्ट्स गुजरते हैं

ओल्ड सिल्क रूट
ओल्ड सिल्क रूट

ओल्ड सिल्क रूट तिब्बत का एक प्राचीन हिल रोड है जो ल्हासा को जेलेप ला पास द्वारा भारत से जोड़ता है। यहां आकर आपको एक अलग ही दुनिया का अहसास होता है। बेहद खूबसूरत यह रास्ता बहुत रिस्की भी है। सांप की चाल जैसी इस सड़क पर एक बार जरूर सफर करना चाहिए।

लेह-श्रीनगर हाईवे

लेह-श्रीनगर हाईवे
ऊंचाई पसंद करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा लेह-लद्दाख पसंद आता है। वजह भी है... दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड्स में शुमार जो है। बेहद सुंदर यह सड़क खतरों से भरी हुई है लेकिन बावजूद इसके हर साल हजारों टूरिस्ट यहां का रुख करते हैं। इस जगह को भी एक बार जरूर देखें क्योंकि यहां की सुंदरता आपको बार-बार यहां आने पर मजबूर करती है।

पंबन ब्रिज (तमिलनाडु)
पंबन ब्रिज (तमिलनाडु)
रामेश्वरम आइलैंड को तमिलनाडु से जोड़ने वाला पंबन ब्रिज भारत के सबसे खूबसूरत ब्रिजों में शामिल किया जाता है। समुद्र के ऊपर से गुजरता यह ब्रिज बहुत ही सुंदर नजारा दिखाता है। आइलैंड पर जाते वक्त इस पुल से होकर गुजरना अपने आप में एक अविस्मरणीय अनुभव है।
Powered by Blogger.