LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Tuesday, 26 April 2016

Punzabi'm Pride Honor's: VIDEO

Punzabi'm Pride Honor's: VIDEO: panj pyare जो बोले सो निहाल - सत श्री अकाल

Punzabi'm Pride Honor's: ABOUT US

Punzabi'm Pride Honor's: ABOUT US: Punjabi culture From punjabipridehonor.blogspot.in Punjabi culture  encompasses cuisine, science, technology, military warfare, ...

जब रोमन रेगंस को रिंग में मिला धोखा, खुद को बचाने वाले की ही कर दी धुनाई

खुद को बचाने आए एजे स्टाइल्स पर सुपरपंच जड़ते रोमन रेगंस।

 मियामी.वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रोमन रेगंस WWE के रॉ (मंडे नाइट) इवेंट में अलबर्टो डैल रियो से फाइट के दौरान गफलत में पड़ गए। इसका उल्टा असर ये हुआ कि उन्होंने खुद को बचाने आए एजे स्टाइल्स की ही धुनाई कर दी। इस बात से नाराज एजे भी काफी गुस्से में आ गए और रोमन से भिड़ गए। हालांकि फाइट रोमन के नाम ही रही। ऐसे हुई गफलत की शुरुआत...

- दरअसल, रोमन और अलबर्टो डेल रियो के बीच जबरदस्त फाइट चल रही थी।
- रोमन यहां काफी ताकतवर दिखे। डैल रियो ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया।
- LIVE फाइट के दौरान कार्ल और ल्यूक डैल रियो के फेवर में आ गए।
- इससे भी रेगंस पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और अंत में रोमन की जीत हुई।
रिजल्ट आने पर ही करते रहे रोमन की पिटाई
- फाइट का रिजल्ट आने के बाद भी रोमन को ल्यूक और कार्ल पीटते रहे।
- पर एजे स्टाइल्स वहां आ गए और उन्होंने रोमन रेगंस को बचाया।
- लेकिन, ये क्या? रोमन ने तो खुद को बचाने वाले एजे को ही सुपरमैन पंच मार दिया।
- इस बात से नाराज एजे ने फिनॉमिनल फोरआर्म का वार करते हुए रोमन को रिंग में ही चित कर दिया।

फाइट की शुरुआत में रोमन रेगंस पर अलबर्टो डैल रियो भारी पड़ रहे थे।
एक बार तो डैल ने रोमन को रिंग के बाहर पटक दिया।
हालांकि रोमन ने जबरदस्त वापसी की और अल्बर्टो डैल रियाे की जमकर पिटाई की।


दिन में 30 मिनट बंद करें अपना स्मार्टफोन, हो सकते हैं ये 6 फायदे

स्मार्टफोन के इस्तेमाल की आदत सी हो गई है। Accellion कंपनी के CEO योर्गन एडहोल्म ने हर दिन कम से कम 30 मिनट फोन बंद रखने की सलाह दी है। Accellion कंपनी मोबाइल के लिए सिक्योर फाइल शेयरिंग का काम करती है। इसके लिए उन्होंने कई कारण बताए हैं













Friday, 22 April 2016

अहिरावण को मारने यहां से पाताल गए थे हनुमान,7000 KM की है गुफा

मप्र के छिंदवाड़ा जिले में स्थित पातालकोट।

भोपाल। हनुमान जयंति पर देश बजरंग बली की भक्ति में डूबा है। महाबली से जुड़ी तमाम कहानियां भारत में प्रचलित है।
Punjabipridehonor.blogspot.in आपको बता रहा है बजरंग बली की ऐसी कहानी के बारे में जिसके प्रमाण भारत से हजारों किमी दूर मध्य अमेरिका के छोटे से देश होंडुरस मे मिले हैं। कहा जाता है कि रामायण में रावण के भाई अहिरावण को मारने के लिए बजरंगबली एक गुफा से होते हुए इसी देश में गए थे और यह गुफा मप्र के पातालकोट में है। धरती के दूसरे कोने पर निकलती है गुफा...

- पातालकोट में एक गुफा है। जिसे राजाखोह भी कहा जाता है। इसे लेकर कई कहानियां हैं।
- माना जाता है कि कटोरानुमा चट्टान के नीचे स्थित यह गुफा भारत से हजारों किमी दूर मध्य अमेरिका के होंडूरस देश में निकलती है।
- रामायण में अहिरावण की जो गुफा बताई गई है, वह होंडूरस में है। होंडूरस में ही एक सिटी ऑफ मंकी गॉड के नाम से एक जगह भी मिली है। जहां वानर देवताओं की मूर्ती है।
- यहां हजारों साल पुरानी मूर्तियां मिली हैं, जो यह बताती हैं कि वहां के लोग वानर देवताओं की पूजा करते थे।
- मंकी गॉड की यह मूर्ती बिल्कुल बजरंग बली की तरह दिखती है।
- हालांकि पातालकोट स्थित उस गुफा के अंदर आज तक कोई गया नहीं है।
- कहा जाता है कि मध्य अमेरिका और होंडूरस धरती पर बिल्कुल भारत के नीचे हैं।
- पातालकोट मप्र के छिंदवाड़ा जिले में है। यहां कुछ गांव धरती से 1700 फीट नीचे हैं।
- इन गांवों के पास ही वह गुफा है। पातालकोट के इन गांवों में भारिया और गोंड आदिवासी रहते हैं।
- पौराणिक कथा यह भी है कि रावण के बेटा मेघनाद भगवान शिव की पूजा कर यहीं से पाताललोक गया था। इसलिए इसका नाम पातालकोट पड़ा।

दक्षिण अमेरिका के होंडूरस में मिली सिटी ऑफ मंकी गॉड।
वहां मूर्तियां बिल्कुल हनुमानजी की तरह हैं।

500 से ज्यादा लड़कियों के साथ सो चुका है यह क्रिकेटर, ऑटोबायोग्राफी में किया खुलासा

टीनो बेस्ट ने ये फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि वे 40 हजार फीट की ऊंचाई पर पार्टी कर रहे हैं।

नई दिल्ली. वेस्ट इंडीज के कॉन्ट्रोवर्शियल क्रिकेटर टीनो बेस्ट ने अपनी जिंदगी को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वे 500 से 650 लड़कियों को साथ सो चुके हैं। 34 साल के इस बॉलर ने ऑटोबायोग्राफी 'माइंड द विंडो-माई स्टोरी' में अपनी पार्टनर, जिंदगी और क्रिकेट पर कई बातें लिखी हैं। टीनो मैदान पर फ्लिंटॉफ, आफरीदी जैसे प्लेयर्स से भिड़ने के चलते कॉन्ट्रोवर्सी में रहे हैं। खुद बताया- कैसे करते थे लड़कियों को एप्रोच...

- टीनो ने लिखा है, ''मैं लड़कियों से प्यार करता हूं और लड़कियां मुझसे। मुझे लगता है कि मैं गंजे सिर वाला दुनिया का बेस्ट ब्लैक लुकिंग इंसान हूं। लोग मुझे मजाक में ब्लैक ब्रैड पिट भी कहते थे।''
- दावा किया जा रहा है कि इस किताब के जरिए बेस्ट ने अपनी जिंदगी में हुई सारी कॉन्ट्रोवर्सीज के बारे में बात की है। किताब का कुछ हिस्सा मेल ऑनलाइन पर पब्लिश हुआ है।
- उन्होंने इस किताब में अपने पहले प्यार मेलिसा के बारे में भी जिक्र किया है जिनसे उनकी एक बेटी भी है।
- लिखा है कैसे उसके साथ रिश्ता खत्म होने के बाद वे प्लेब्वॉय बन गए।
- यह किताब इस महीने के आखिरी तक मार्केट में आने वाली है।
कौन हैं टीनो बेस्ट?
- टीनो दुनिया के फास्टेस्ट बॉलर्स में से एक रहे हैं।
- वे वेस्टइंडीज के लिए 25 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 57 विकेट लिए हैं।
- मैदान पर वे इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ से लेकर पाकिस्तान के शोएब मलिक और शाहिद आफरीदी और अपने देश के साथी खिलाड़ी केरन पोलॉर्ड से भिड़ चुके हैं।
- टीनो ने आखिरी टेस्ट दिसंबर 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेला था।
- उन्होंने आखिरी वनडे न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2014 में नेल्सन में खेला था।
- इसके बाद से वे टीम से बाहर हैं।

किताब का नाम माइंड द विंडोज क्यों?
- इस किताब का नाम माइंड द विंडोज रखने के पीछे भी एक कहानी है।
- 2004 में जब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड का दौरा किया था उस वक्त फ्लिंटॉफ ने बेस्ट को 'माइंड द विंडोज' कहा था।
- मजे की बात यह है कि फ्लिंटॉफ ने ही इस किताब का फोरवर्ड लिखा है।

1 मिनट में ऐसे पता करें कौन कर रहा है आपके Wi-Fi की चोरी


स्मार्टफोन में किसी भी प्राइवेट Wi-Fi का नेटवर्क मिलना यूजर्स को खुश कर देता है। किसी और के पैसे पर इंटरनेट का इस्तेमाल करना सभी को अच्छा लगता है। इसलिए हैकर्स घरों और प्राइवेट कंपनियों में मौजूद Wi-Fi नेटवर्क का पासवर्ड तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं।ऐसे करें पता कौन चोरी कर रहा है आपका Wi-Fi...

1. सबसे आसान तरीका : Wi-Fiमॉडम की लाइट चेक करें  आपके Wi-Fi राउटर में कई तरह की लाइट जलती हैं। इनमें से एक इंटरनेट कनेक्टिविटी की, एक लैन की और एक वायरलेस डिवाइस की होती है। Wi-Fi चोरी का पता लगाने के लिए सभी वायरलेस डिवाइसेस को बंद कर दें।
अगर जल रही है लाइट
लैपटॉप, कम्प्यूटर, स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी जैसे सभी डिवाइस को अगर बंद कर दिया जाए तो मॉडम में 4 में से 3 लाइट बंद हो जाएंगी। अगर ऐसा करने के बाद भी लाइट बंद नहीं होती तो हो सकता है कि कोई आपका Wi-Fi नेटवर्क इस्तेमाल कर रहा है।
2. टेक्नीकल तरीका:Wifi राउटर की डिवाइस लिस्ट देखें
अपने राउटर पर डिवाइस लिस्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले उसके IP ऐड्रेस को चेक करना होगा। इसके लिए ये 4 स्टेप फोलो करें

* सबसे पहले कमांड प्रॉम्प्ट पर Win+R की मदद से जाइए।
* इसके बाद विंडो में ipconfig टाइप कीजिए, इसके बाद ही आपको डिफॉल्ट IP ऐड्रेस के बारे में पता चलेगा।
* अब ब्राउजर में जाकर IP ऐड्रेस टाइप कीजिए। ब्राउजर आपको राउटर में लॉगइन करने को कहेगा।
* अगर आपने राउटर की डिफॉल्ट सेटिंग्स बदली नहीं है तो इसका आईडी और पासवर्ड "admin" और "password" होगा।
क्या करें लॉगइन करने के बाद-

* जैसे ही राउटर पर लॉगइन हो जाता है, आपको कनेक्टेड डिवाइसेस (connected devices) या अटैच डिवाइसेस (Attached Devices) सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
*कई राउटर्स में यह Device List के नाम से भी दिया होता है।
* इस लिस्ट में आपके Wifi से कितने यूजर्स जुड़े हुए हैं, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी।
*यहां से आसानी से पता लगाया जा सकता है कि कौन आपके Wifi का गलत तरह से इस्तेमाल कर रहा है।
3. डिटेक्टिव तरीका: अलग से किसी सॉफ्टवेयर की मदद लेना

इंटरनेट पर कई ऐसे सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जिनकी मदद से Wifi की चोरी का पता चल सकता है। MoocherHunter भी उन्हीं में से एक है।
इस सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करके यूजर नेटवर्क एडमिन पैनल की जानकारी पा सकता है। पहले इसे खरीदना होगा।
ये हैं खतरे
* आपके Wifi नेटवर्क का इस्तेमाल अगर कोई गलत तरह से कर रहा है तो सबसे पहले आपके नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड धीमी हो जाएगी।
* जो लोग प्राइवेट Wifi नेटवर्क पर अपने सीक्रेट फोल्डर शेयर करते हैं उन्हें भी डाटा चोरी होने का खतरा हो सकता है।
* प्राइवेट Wifi हैक करके गैरकानूनी काम भी किए जा सकते हैं।

Powered by Blogger.