LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस
Wednesday, 27 April 2016
इस मसाले से कम होगी हेयर लॉस की प्रॉब्लम, जानिए इसके 10 फायदे
हेल्थ डेस्क। कलौंजी छोटे काले दानों का ऐसा मसाला है जिस पर दुनिया भर में रिसर्च की गई हैं। कलौंजी में अमीनो एसिड्स, प्रोटीन्स, कार्बोहाइड्रेट्स के अलावा थायमॉल, एल्कलाइड्स, सेपोनिन्स जैसे कई केमिकल्स पाए जाते हैं जो हमारी बॉडी के लिए उपयोगी हैं। इसमें पाए जाने वाले 100 से ज्यादा केमिकल्स पर अब भी रिसर्च चल रही है।कहां चल रही है रिसर्च...?
इसके अलावा भारत के वैज्ञानिक सुरेश कुमार और तिरुपुर वेंटकटाचलम ने भी कलौंजी पर रिसर्च करके इस फायदों को प्रूव किया है। हम बता रहे हैं कि कलौंजी के ऐसे ही 10 फायदों के बारे में
Tuesday, 26 April 2016
Punzabi'm Pride Honor's: WORLD
Punzabi'm Pride Honor's: WORLD: Somewhere between riot love, suffering somewhere in the world's 21 Powerful Photos Vancouver police during riots in front of ...Punzabi'm Pride Honor's: VIDEO
Punzabi'm Pride Honor's: VIDEO: panj pyare जो बोले सो निहाल - सत श्री अकालPunzabi'm Pride Honor's: ABOUT US
Punzabi'm Pride Honor's: ABOUT US: Punjabi culture From punjabipridehonor.blogspot.in Punjabi culture encompasses cuisine, science, technology, military warfare, ...जब रोमन रेगंस को रिंग में मिला धोखा, खुद को बचाने वाले की ही कर दी धुनाई
![]() |
खुद को बचाने आए एजे स्टाइल्स पर सुपरपंच जड़ते रोमन रेगंस। |
मियामी.वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रोमन रेगंस WWE के रॉ (मंडे नाइट) इवेंट में अलबर्टो डैल रियो से फाइट के दौरान गफलत में पड़ गए। इसका उल्टा असर ये हुआ कि उन्होंने खुद को बचाने आए एजे स्टाइल्स की ही धुनाई कर दी। इस बात से नाराज एजे भी काफी गुस्से में आ गए और रोमन से भिड़ गए। हालांकि फाइट रोमन के नाम ही रही। ऐसे हुई गफलत की शुरुआत...
- दरअसल, रोमन और अलबर्टो डेल रियो के बीच जबरदस्त फाइट चल रही थी।
- रोमन यहां काफी ताकतवर दिखे। डैल रियो ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया।
- LIVE फाइट के दौरान कार्ल और ल्यूक डैल रियो के फेवर में आ गए।
- इससे भी रेगंस पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और अंत में रोमन की जीत हुई।
रिजल्ट आने पर ही करते रहे रोमन की पिटाई- रोमन यहां काफी ताकतवर दिखे। डैल रियो ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया।
- LIVE फाइट के दौरान कार्ल और ल्यूक डैल रियो के फेवर में आ गए।
- इससे भी रेगंस पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और अंत में रोमन की जीत हुई।
- फाइट का रिजल्ट आने के बाद भी रोमन को ल्यूक और कार्ल पीटते रहे।
- पर एजे स्टाइल्स वहां आ गए और उन्होंने रोमन रेगंस को बचाया।
- लेकिन, ये क्या? रोमन ने तो खुद को बचाने वाले एजे को ही सुपरमैन पंच मार दिया।
- इस बात से नाराज एजे ने फिनॉमिनल फोरआर्म का वार करते हुए रोमन को रिंग में ही चित कर दिया।
![]() |
फाइट की शुरुआत में रोमन रेगंस पर अलबर्टो डैल रियो भारी पड़ रहे थे। |
![]() |
एक बार तो डैल ने रोमन को रिंग के बाहर पटक दिया।
|
![]() |
हालांकि रोमन ने जबरदस्त वापसी की और अल्बर्टो डैल रियाे की जमकर पिटाई की। |
Blog Archive
Powered by Blogger.