LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Friday, 22 April 2016

मोटापे के अलावा भी पेट फूलने के हो सकते हैं ये 10 कारण


पेट फूलने का एक बड़ा कारण मोटापा है, लेकिन जरूरी नहीं है कि इसी कारण से यह समस्या हो। अन्य कई और कारणों से भी यह प्रॉब्लम हो सकती है। हम बता रहे हैं पेट फूलने के ऐसे ही 10 कारणों के बारे में।











इस किंगफिशर गर्ल का दिल आ गया विराट पर, चाहने वालों की लिस्ट में नई

विराट कोहली और रॉशेल को लेकर सोशल मीडिया में अफवाहों का दौर चल रहा है।

मुंबई.टीम इंडिया के स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली अपने खेल के अलावा भी कई मामलों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके फैंस की गिनती दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इस लिस्ट में लड़कियों की तादाद सबसे ज्यादा है। उनके चाहने वालों में अब एक और लड़की का नाम जुड़ गया है। कौन है विराट को चाहने वाली नई लड़की...

- इस लड़की का नाम रॉशेल राव है जो सलमान खान के द्वारा होस्ट एक रियलिटी शो में शामिल हो चुकी है।
- इन दिनों रॉशेल आईपीएल के हर मैच में खिलाड़ियों के साथ बातचीत करती नजर आती हैं। रॉशेल को क्रिकेट में बेहद दिलचस्पी है।
- आईपीएल होस्ट बनने के पहले वे किंगफिशर गर्ल रह चुकी हैं।
- सोशल मीडिया पर भी विराट और रॉशेल राव के अफेयर को लेकर अफवाएं उड़ रहीं हैं।
इंटरव्यू में कहा था- I like Virat...
हाल ही में रॉशेल राव ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि कोहली उन्हें पसंद हैं। कोहली के खेल और स्टाइल उनको खूब पसंद आते हैं। उन्होंने और भी कई खिलाड़ियों की तारीफ की, लेकिन उन सबमें विराट ही सबसे मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। रॉशेल का ये इंटरव्यू इस वक्त अच्छी खासी सुर्खियां बटोर रहा है।
विजय माल्या से कनेक्शन
ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल में रॉशेल राव की एंट्री विजय माल्या के कारण ही हुई। वे 2014 में किंगफिशर कैलेंडर गर्ल थीं । झलक दिखला जा, लाइफ में एक बार, खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस 9 जैसे शो में नज़र आ चुकी हैं। कई पार्टीज में भी रॉशेल, माल्या के साथ नजर आ चुकी हैं।
इन लोगों का भी दिल आ चुका है विराट पर
इससे पहले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की बिस्माह महरूफ ने खुले तौर पर विराट के फैन होने की बात कबूली, उनके अलावा पाकिस्तानी मॉडल कंदिल बलोच ने विराट के लिए प्यार का इजहार किया था। इंग्लिश वुमन क्रिकेटर डेनियल वयात ने कुछ वक्त पहले ट्विटर पर विराट को शादी का ऑफर तक दे दिया था।

Thursday, 21 April 2016

इन सवालों से इन्होंने जीते थे 5 करोड़, कंगाल होने की खबर को बताया बकवास

सुशील 10वीं में फेल हो चुके हैं। उन्हें बचपन से ही रेडियो पर समाचार सुनने का काफी शौक था

पटना. केबीसी के पांचवें सीजन में पांच करोड़ रुपए जीतने वाले पटना (बिहार) के सुशील कुमार ने उन खबरों को बकवास कहा है, जिसमें बताया गया कि वे कंगाल हो चुके हैं। एक फ्रेश इंटरव्यू में उन्होंने कहा, फिलहाल वे एक प्रोडक्शन हाउस के लिए स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। सुशील ने बताया कि केबीसी में जीते हुए रुपयों को उन्होंने बिजनेस में इन्वेस्ट किया है।मजाक में कहा था पैसे नहीं हैं, खबर छाप दी...

- सुशील कुमार ने साल 2011 में 'कौन बनेगा करोड़पति' में पार्टिसिपेट किया था।
- जब वे इस शो में हिस्सा लेने पहुंचे थे, तब मोतिहारी में बतौर कम्प्यूटर ऑपरेटर काम करते थे।
- शो जीतने से ठीक पहले तक उनकी सैलरी मात्र छह हजार रुपए थी।
- केबीसी जीतने के बाद उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया था।
- हालांकि, कुछ महीनों बाद मीडिया में खबरें आई थीं कि उनके रुपए खत्म हो गए हैं और उनके पास कोई जॉब नहीं है।
मजाक को बना दिया खबर
- सुशील ने बताया कि एक बार एक जर्नलिस्ट का फोन आया।
- उन्होंने सवाल किया कि सुशील क्या आप पॉलिटिक्स में जा रहे हैं, मैंने मना कर दिया।
- इसके बाद उन्होंने पूछा कि शो में जीते हुए पैसों का क्या हुआ ?
- मैं बताना नहीं चाहता था, सो मजाक में बोल दिया कि पैसे खत्म हो गए और उसके बाद मीडिया के लिए यह खबर बन गई।
'केबीसी' से मिले थे सिर्फ 3.6 करोड़ रुपए

- शो जीतने के बाद इनकम टैक्स काटकर सुशील के खाते में कुल 3.6 करोड़ रुपए ही आए थे।
- इस रकम में से उन्होंने कुछ पैसा पुश्तैनी मकान को ठीक कराने में लगा दिया और कुछ से अपने भाइयों के लिए बिजनेस शुरू करवाया।
- बाकी बचे पैसे उन्होंने बैंक में जमा करा दिए थे, जिसके ब्याज से उनके परिवार का खर्च चलता रहा और अब उनके पास करीब दो करोड़ रुपए हैं।
ऐसे बने थे 'पंचकोटि महामणि'
- शो में सुशील ने 11वें सवाल तक सिर्फ एक ही लाइफ लाइन (ऑडियंस पोल) की हेल्प ली थी।
- 12वें सवाल के लिए उन्होंने एक्सपर्ट की राय ली। 13वें सवाल में बाकी दो लाइफ लाइन (फोन और फ्रेंड और डबल डिप) की हेल्प ली।
तब चेक में जीरो गिनते रहे सुशील
- सुशील ने बताया था कि केबीसी में जाने से पहले उन्होंने इतनी बड़ी रकम कभी देखी नहीं थी।
- शो के दौरान अमिताभ बच्चन जब उन्हें चेक दे रहे थे, वे उसमें सिर्फ जीरो गिनते जा रहे थे।
बचपन से ही समाचार सुनने का था शौक
- सुशील कुमार का निक नेम मंटू कुमार है। उनके भाई सुधीर के मुताबिक सुशील को बचपन से ही रेडियो पर समाचार सुनने का काफी शौक था।
- सुशील एक बार मैट्रिक की परीक्षा में फेल भी हो चुके हैं। उन्होंने साइकोलॉजी में पीजी किया है।
- वे एक डांस रियलिटी शो में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं।

फर्स्ट टाइम सेक्स से जुड़े औरतों के 10 डर

अगर आपकी पार्टनर का यह फर्स्ट टाइम सेक्स है, तो उसके मन में कई होंगे। क्लिक करके जानिए ऐसे ही 10 डर, और फिर उनके मुताबिक उसे अहसास दिलाएं कि जब तक आप उनके साथ हैं, तब तक कुछ गलत नहीं हो सकता...



  • अगर मैं दर्द न बर्दाश्त कर पाई तो?
  • कुछ बुरे अनुभवों के बारे में जानकर यह डर और बढ़ जाता है।
  •  पता नहीं कितनी ब्लीडिंग होगी?... अगर बहुत ज्यादा ब्लड निकला तो? यह डर उनको ज्यादा सताता है, जो खून की एक बूंद भी नहीं देख सकते
  • अगर मैं प्रेगनेंट हो गई तो?सेफ सेक्स के सारे तरीके पता होने के बाजवूद लड़कियों के मन में यह डर रहता ही है, फिर चाहे वह पहली बार हो या हर बार। 
  • मैं कभी सेक्स नहीं कर भी पाऊंगी या नहीं?... अगर नहीं कर पाई तो क्या होगा? समय के साथ हर डर खत्म हो जाता है, लेकिन जो औरतें फर्स्ट टाइम सेक्स को लेकर दूसरी वजहों से डरी हुई होती हैं, उनमें इस डर के भी पनपने की संभावना रहती है।
  • बॉयफ्रेंड ने छोड़ दिया तो? कई लोग तो इस डर की वजह से न चाहते हुए भी सेक्स कर लेते हैं, कि अगर न किया तो कहीं उनका बॉयफ्रेंड उनको छोड़ न दे। और जब कैसा भी डर मन में है तो फिर सेक्स का पूरा आनंद कैसे मिलेगा!
  • अगर मेरी परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही तो? आम तौर पर यह डर पुरुषों में अधिक होता है, और यह भी एक वजह है कि वे सेक्स के बाद बात करने से कतराते हैं, लेकिन यह डर औरतों में भी पाया जाता है। हां, यह अलग बात है कि वे इसे आसानी से छिपा ले जाती हैं।
  • अगर लोगों को पता चला तो वे मेरे बारे में क्या सोचेंगे? हम जिस तरह की सोसायटी में रहते हैं, उसमें लड़कियां तो लड़कियां, लड़कों के मन में भी यह डर होना स्वाभाविक है।
  • अगर मुझे कोई बीमारी हो गई तो? जर्मोफोबिक लोग किसी से हाथ तक मिलाने से डरते हैं कि कहीं उन्हें कोई संक्रमण न हो जाए, सेक्स तो भूल ही जाइए।
  • कहीं मैं एसेक्शुअल तो नहीं? कुछ लोग सेक्स इसलिए नहीं करना चाहते क्योंकि उन्हें कोई उत्तेजना नहीं होती। लेकिन, अगर ऐसा है भी तो इसमें कुछ गलत नहीं है।
  • सेक्स से डर नहीं लगता साहब, पेनिट्रेशन से लगता है।  वैजनिज्मस वह सिचुएशन है, जिसमें औरतों को किसी भी तरह के पेनिट्रेशन से डर लगता है, फिर वह टैंपॉन हों, मेंस्ट्रुएशन कप्स हों, या फिर मैस्टरबेशन ही क्यों न हो।

सेक्स ड्राइव बढ़ाने में मददगार होते हैं कुछ तेल

आयुर्वेद और कामसूत्र में कई इत्र और सुगंधित तेलों के कामोत्तेजक के रूम में प्रयोग का विस्तृत वर्णन देखने को मिलता है। कई ऐसे तेल हैं जो वास्तव में किसी मनुष्य की कामेच्छा को बल दे सकते हैं।


1

कामुकता और तेल

विश्व प्रसिद्ध सेक्स ग्रंथ कामसूत्र के साहित्य में इत्र और सुगंधित तेलों के उपयोग और महत्व का काफी उल्लेख किया गया है। प्रचीन काल से ही कुछ तेलों को इच्छाओं और कामुक भावनाओं को जगाने के लिए प्रयोग किया जाता रहा है। दरअसल इस बात के पीछे तथ्य यह है कि इन तेलों की गंध हमारे हार्मोन को नियंत्रित करने वाली पिट्यूटरी ग्रंथि को उत्तेजित करती है और हमारी यौन इच्छाओं को जगाती है।


2

चंदन का तेल

भीनी-भीनी और मजभावन खुशबू वाले चंदन को न सिर्फ इत्र के रूप में प्रयोग किया जाता है बल्कि इसके तेल को गुलाब, चमेली या तुलसी के साथ मिलाकर उपयोग करने से कामेच्छा भी प्रबल होती है। 


3

गुलाब का तेल

पिरातन कथाओं के अनुसार प्रेम और कामुकता की देवी, एफ्रोडाइट अपनी प्रेम की गुफा को गुलाब की पंखुडि़यों से सजाकर रखती थी। प्रख्यात मिस्र सुंदरी क्लियोपेट्रा भी स्नान के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का प्रयोग करती थी। दरअसल गुलाब की महक शरीर में सेक्स से संबंधित हार्मोन को सक्रिय करती है। आयुर्वेद में माना गया है कि इस तेल की मसाज से हृदय चक्र सक्रिय होता है जिससे कामेच्छा बढ़ती है और तनाव कम होता है



4

याल्‍ग तेल

याल्‍ग के तेल के काई सारे गुण चमेली के तेल से मिलते हैं। ऐसा कहा और माना जाता है कि यह तेल प्रेमी युगल के बीच आकर्षण को बढ़ाता है। आपके बिस्तर के पास रुई के फाहे में इस विशेष तेल की केवल एक बूंद ही माहौल को रोमानी करने के लिए बहुत होती है। 


5

चमेली का तेल

क्योंकि चमेली का तेल मानव इंद्रियों पर शक्तिशाली वासनोत्तेजक प्रभाव डालता है, इसे कामोत्तेजक तेल माना जाता है। चमेली का तेल समृद्ध, भावनात्मक रूप से जगाने वाला उत्तम तेल है जो आत्मविश्वास को बढ़ाता है और यौन भावना को बल देता है। इसकी मसाज से शरीर में ऊर्जा का संचार तेज होता है। 


6

जीरे का तेल

सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन आयुर्वेद में जीरे के तेल का कामेच्छा बढ़ाने के लिए विशेष महत्व होता है। यह तेल महिलाओं की प्रजनन क्षमता में सुधार करता है। पुरुषों में जीरे का तेल आकर्षण की तीव्र भावनाओं को जगाता है और कामुकता को उत्तेजित करता है।

7

क्लैरी सेज तेल

पुराने अखरोट की खुशबू वाला क्लैरी सेज तेल बाकी तेलों से थोड़ा अलग होता है। क्लैरी सेज तेल आरामदायक व कामुक है और आपके मन को शांत कर खुशी का अहसास कराता है। लेकिन जब महिला गर्भवती होना चाहें, तो उन्हें यह तेल नहीं लगाना चाहिए।


8

लौंग का तेल

लौंग का तेल न एक कमाल का दर्दनिवारक है। आयुर्वेद में इसे कामेच्छा बढ़ाने में सहायक भी माना जाता है। यह मांसपेशियों के तनाव को कम करता है, शरीर को तनाव मुक्त करता है। लौंग की कली का तेल एक कामोत्तेजक के रूप में भी काम करता है। इसे किसी भी अरोमा ऑयल के ‌साथ मिलाकर मसाज करने पर यह सेक्स की इच्छा बढ़ा देता है।



9

सावधान भी रहें

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप हमेशा ध्यान रखें कि अगर आप उच्च रक्तचाप या सांस आदि के मरीज हैं तो बिना डॉक्टर की सलाह के इन तेलों का उपयोग न करें। इसके अलावा इन तेलों को लगाने के बाद तेज गर्मी या आग की लपटों से दूर रहें।




7 फेरों के 7 घंटे बाद दूल्हा-दुल्हन ने तोड़ा दम, कार में ऐसे चिपक गए थे दोनों

कार में इस प्रकार से चिपक गए थे दूल्हा-दुल्हन।

इंदौर/देवास। देवास मक्सी रोड पर गुरुवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में दूल्हा-दुल्हन सहित 7 लोगों की मौत हो गई। फेरों के 7 घंटे बाद दुल्हन को घर ले जाते समय इनकी कार एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार सभी की मौके पर ही मौत हो गई। दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे की बाहों में दम तोड़ा। पढ़ें, इस दर्दनाक हादसे की पूरी कहानी...
- दिनेश पिता मनोहर चौहान निवासी मदाना जिला शाजापुर की शादी बुधवार देर रात इंदौर स्थित तिल्लौर की रूपा पिता शिवनारायण ठाकुर के साथ हुई थी।
- विदाई के बाद दूल्हा-दुल्हन परिजनों के साथ कार से मदाना लौट रहे थे।
- टोंक खुर्द टीआई जयगोपाल चौकसे के मुताबिक सुबह करीब 11 बजे इनकी कार पिपलिया सड़क पर एक ट्रक से जा टकराई।
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी लोग उसमें फंस गए।
- स्थानीय लोगों ने कांच और दरवाजा तोड़कर बड़ी मुश्किल से इन्हें बाहर निकाला।
- कार में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
- हादसे में दो बच्ची और तीन महिलाएं सहित 7 की मौत हुई है।
- घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।
- सभी शवों को देवास के जिला अस्पताल में रखा गया है।
एक-दूसरे की बाहों में तोड़ा दम
- मिली जानकारी अनुसार, दिनेश और रूपा के फेरे गुरुवार अलसुबह करीब 4 बजे हुए थे।
- सात फेरों के सात घंटे बाद ही दोनों ने एक-दूजे की बाहों में दम तोड़ दिया।
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों कार के भीतर एक-दूसरे से चिपके हुए थे।
- घटना की सूचना मिलते ही दूल्हा-दुल्हन दोनों के घरों में कोहराम मच गया।
मृतकों के नाम
- दुल्हन रूपा पिता शिवनारायण ठाकुर (22)।
- दूल्हा दिनेश पिता मनोहर सिसौदिया (25) निवासी मदना तहसील गुलाना जिला शाजापुर।
- कार चालक पारस पिता मनोहर सूर्यवंशी (30) निवासी गणेश कालोनी उज्जैन।
- दूल्हे की बहन राधा पिता मनोहरलाल (17) निवासी मदाना।
- मंजू पिता चंदर सिसौदिया (30) निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन।
- श्रुति पिता सुरेश सिसौदिया (7) निवासी दताना उज्जैन।
- सलोनी पिता चंदर सिसौदिया (10) निवासी कोट मोहल्ला उज्जैन।
स्टेज पर परिजनों के साथ दिनेश और रूपा।

अस्पताल में रखा दुल्हन का शव।
टक्कर के बाद चकनाचूर हो गई कार।

WWE wrestler's body was found in the flat, leaving wrestling became a porn star


China during a fight in WWE.
Sports Desk. WWE Wrestler China's former star's body was found in his home in Los Angeles. The death of 46-year-old wrestler went out late Wednesday evening. According to media reports, his death could be due to drug overdose. Friend of China saw the first corpse of ...
- According to reports from China, had left home several days a week. They were not receiving phone.
- When a friend came to visit them at home so they were lying dead on the bed. Then reported the matter to police.
- Initial estimates due to a drug overdose, told police the death of China. According to police, they found no evidence of murder.
- China's official Twitter account confirmed the news.
- According to his manager, 'China's exact cause of death has not surfaced yet. Sleeping pills he had been taking for some time. '
- WWE's Chief Brand Officer Stephanie McMahon stating his Tragic Death of Wrestling superstar told them.
Professional Wrestling Championship in 1996. He was the Star of the Year Award.
Fight with Triple H had
- China's real name was Laure Joani, but they are wrestling with the same name (China) was the famous.
- From the age of 15, he had professional wrestling.
- From 1997 to 2001, found him more success and fame.
- WWE tag team with Triple H, he had to fight. The wrestler was the first woman to reach the Royal Rumble Fight China.
Wrestling with the porn industry
- China's drug addicts in the family, so from a young age he was addicted to drugs.
- A reality show in 2007, he had revealed himself.
- Wrestling after he stepped into the porn industry. China had done a photoshoot for Playboy magazine.
- Between 2004 and 2013 he had nearly 6 Adult movies.
Powered by Blogger.