LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Friday, 6 May 2016

ट्रक और कार की टक्कर, चकनाचूर हुई कार


बवंडर से हुआ पूरा शहर तबाह


From the Scriptures: How is the body healthy by eating utensils, Lakshmi comes home?


 Nowadays kitchen utensils which are in use, most of them made of either aluminum or plastic are Haete. Neither of these pots health by eating properly nor though it is mentioned in the scriptures. According to the scriptures to learn what kind of food in containers is beneficial for health and wealth ....
1. eating in the plate was good enough food in the plate is in the scriptures. The food also increases appetite and stomach irritation ends. Made of fresh leaves to eat in the plate over the body are toxic elements. Scriptures that were considered to have beautiful plate of food to the gods and they are happy to remain in the house forever prosperity.
 

2. bronze and brass ware

 The food is made in bronze vessels are present in 97% of nutrient. 92% of food produced in brass ware retains nutrients | These facts, according to Hankayurved certified Laboratory of CDRI, bronze vessels to sharpen the mind and appetite for food is also increasing. Bile in the blood vessels feeding the bronze ends. Use and these beautiful carved brass utensils to Lord Vishnu, eaten at home is always blessed.



3. Gold silverware a little expensive if pot could buy enough food is beneficial to the silverware. Silver is cool Taser Therefore silverware to eat in the heat of the body is quiet and eyes are healthy. Dine in the pot of gold is the body stronger and stronger. Food in pots of gold for men is considered very profitable.


4. Pottery
Pottery dal is cooked on low flame for 25 minutes inside. Therefore lentils cook in a clay pot with a chore to keep. Look eating lentils cooked in a clay pot is so delicious and nutritious flavor that you never, will never forget. Similarly, pan bread and jars of soil water is not only delicious, but also maintains healthy throughout the life.


5. iron pot
According to Ayurveda, food in iron pots in the body does not have any harmful effects. Also, increasing the amount of iron in the body is generally hemoglobin levels and digestion related complications are over.





 6. The benefits of drinking water of copper Which adds more drinks water on her skin wrinkles are not reflected in the above. This thing is perfect, but you know that if you drink it with water in a copper vessel goes away skin to sag. Also removes dead skin and glazed face always appears. Additionally, all kinds of diseases involving the blood and stomach is removed.

 7. How should not eat the food in pots

According to the scriptures Alyuuminiam  plastic pots and pans as well as Tute- bursted must not eat.While it comes to the house of negative energy and poverty Hakvhin Ha.alyuminiam The body becomes a vessel diseases using home several severe diseases occur | Such as asthma, gout, arthritis, ulcers, tuberculosis, sugar, asthma and more. In ancient times, people knew that the aluminum is available in abundance in India, but the food made impacts on the body toxic. So they did not use aluminum pots

They are afraid of ISIS militants, look Yjidi of female fighters LIFE

IS militants last year, in August 2014, Iraq was captured on Sinjar. Hundreds were killed here. Yjidion was taken hostage in the thousands.

International guests. In 2014, when he was seized by ISIS Iraq Sinjar town Yjidi some women had taken the gun against him. He still regain its territory and are fighting for the security of the people of the community. Peshmrga Kurdish women are part of the female unit. These fighters are afraid to tell the terrorists. He died at the hands of the woman will not get them from paradise. Here, why did the gun Yjidi woman ...


- Dahir said one female fighter Asema IS captured the eight areas. Many children were being killed in front of them.
- Asema 21 years, according to his uncle and cousin's wife IS militants had killed. They had been married for eight days.
- He terrorists female fighters unit Yjidi women rape, assault and murder to avenge built.
- Military dressed Asema Iraq near Mosul North is positioned on a Cakpwaint. 
Husband left to fight terrorists

- 24 years Hseba Naujad "The terrorists attacked the Sinjar, he was in Turkey with her ​​husband." 
- "I saw the Kurdish Islamic State has made ​​the ground so I was very angry." 
- " I figured out that my Kurdish sisters being raped so I could not bear the torture. " 
-" I left my husband came here for the security of the community. " 
-" with my own husband contact has ended and now my marriage. " 
-" our Story INSPIRE will to fight other women. "

Dahir said one female fighter Asema IS captured the eight areas. Many children were being killed in front of them.
Kurdish women fighters who are?

- Waypiji the Kurdish People's Protection Units have 50 thousand Dyada fighters. 20% are female fighters. 
- Most number of Kurdish people. The Iraq-Syria are playing a bigger role in the fight against ISIS. 
- Last year, in August 2014 IS terrorists was captured on Iraq Sinjar. 
- The murder of hundreds. Yjidion was taken hostage in the thousands. 
- Next, to liberate Sinjar Yjidi the PKK and Kurdish fighters Peshmrga joined with. 
- The men with the women of his land also launch a war against the IS a. 
- most of these female fighters have between 18 and 25 years of age. Many of them are women, which is the household. 
- The fighters have come from different parts of Kurdistan, but all this only speaks Kurdish. 
- These comrades among themselves, saying to one another may address which means that they will meet every challenge.
Asema 21 years, according to his uncle and cousin's wife IS militants had killed. They had been married for eight days.

युवा सोशल मीडिया पर इन बातों का रखें ध्‍यान

सोशल मीडिया के अगर फायदे बहुत हैं तो नुकसान भी कम नहीं है। इसके जरिए लोग आपकी फोटो और निजी जानकारियों को हासिल करें उसका गलत इस्तेमाल करते हैं। खासकर युवाओं को सोशल मीडिया के प्रयोग में खासी सावधानी बरतनी चाहिए।

  • 1

    सोशल मीडिया और युवाओं की सुरक्षा

    आजकल सोशल मीडिया युवाओं के जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। एक तरफ जहां यह हमें एक दूसरे को जोड़ने का सशक्त जरिया बन गया है वहीं लोग धड़ल्ले से इसका दुरुपयोग भी करते हैं। सोशल मीडिया पर आने से पहले युवाओं को कुछ बातों का खयाल रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि सवाल आपकी सुरक्षा का है। .
  • 2

    फोटो लॉक करें

    सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा मामले फोटो के दुरुपयोग के आते हैं, इसलिए अपनी निजी तस्वीरों को अपलोड ना ही करें तो बेहतर है। अगर कोई तस्वीर अपलोड करते भी हैं तो उसकी प्राइवेसी सेटिंग जरूरत के हिसाब से रखें। सोशल मीडिया पर सुरक्षा के विकल्प भी मौजूद होते हैं बस जरूरत है आपको जानकारी होने की।
  • 3

    टैगिंग लॉक

    बतौर सुरक्षा फोटो एलबम लॉक करने के बाद भी कई बार आपको किसी तस्वीर में टैग कर दिया जाता है, जिससे वह सार्वजनिक हो जाती है और इसका दुरुपयोग संभव है। इसलिए या तो टैंगिंग लॉक करें या फिर रिव्यू ऑन रखें, जिसमें तस्वीर को सार्वजनिक करने से पहले आपसे अनुमति ली जाएगी।

4

लॉगइन लोकेशन

फेसबुक जैसी कई सोशल नेटवर्किंग साइट लॉगइन लोकेशन का रिकॉर्ड रखती हैं। आप समय-समय पर इसे चैक कर पता कर सकते हैं कि कोई और आपका अकाउंट तो नहीं खोल रहा। फेसबुक पर यह विकल्प आपको सेटिंग में मिलेगा जहां सिक्योरिटी में आपको where you are logged in का विकल्प दिखेगा।


5

मोबाइल अलर्ट ऑन रखें

फेसबुक पर मोबाइल अलर्ट की सुविधा मौजूद है, जिससे जब भी आपका फेसबुक अकाउंट लॉगइन किया जाएगा आपके मोबाइल पर एसएमएस पहुंच जाएगा। फेसबुक पर इस विकल्प के लिए सेटिंग में जाएं फिर सिक्योरीटी और फिर लॉगइन नोटिफिकेशन में जाएं।


6

अनजान की फ्रेंड रिक्वेस्ट ना लें

फेसबुक पर कभी भी किसी अनजान की रिक्वेस्ट ना लें तो ही बेहतर है लेकिन आप फ्रेंडलिस्ट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट स्वीकार करना चाहते हैं तो उसकी भली-भांति जांच करें। सबस पहले रिक्वेस्ट भेजने वाले से सवाल पूछें कि वह आपका दोस्त क्यों बनना चाहता है? आपका प्रोफाइल उसे कैसे मिला? प्रोफाइल को पढ़ें और प्रोफाइल फोटो की वास्तविकता की जांच करें। पूरी तरह आश्‍वस्‍त होने के बाद ही फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करें।


7

खुद को गूगल पर सर्च करें

आपके बारे में इंटरनेट पर किस तरह की जानकारियां उपलब्ध हैं। यह आप अपने नाम को गूगल समेत विभिन्न सर्च इंजनों पर सर्च कर पता कर सकते हैं। इसमें टेक्स्ट और इमेज, दोनों सर्च करें। कोई आपत्तिजनक या व्यक्तिगत जानकारी या तस्वीर होने पर उसके स्रोत का पता कर उसे हटाने का प्रयास कर सकते हैं।


8

सिक्योरिटी क्वेशचन का चुनाव

पासवर्ड सेट करते समय अक्सर आपको एक सवाल सेट करना होता है। इसमें आप कोई ऐसा सवाल चुनें, जिसके जवाब का अंदाजा आपके प्रोफाइल के आधार पर न लगाया जा सके। इससे आपके सोशल मीडिया अकाउंट के हैक होने की आशंका कम हो जाती है।

9

ब्राउजर अपडेट करते रहें

अपने प्रोफाइल को सुरक्षित रखने के लिए आपको समय-समय पर अपने ब्राउजर (गूगल क्रोम, फायरफॉक्स आदि) को अपडेट करते रहना चाहिए। नए ब्राउजर्स में कई सुरक्षा संबंधित विकल्प आ रहे हैं, जो आपकी ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान सुरक्षा प्रदान करते हैं।


10

कीप्ड लॉगइन ऑप्शन

सोशल मीडिया से जुड़ी कई वेबसाइट पर ‘कीप्ड लॉगइन’ का विकल्प मौजूद होता है, जिससे आपको बार-बार लॉगइन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। साइबर कैफे या किसी सार्वजनिक कम्प्यूटरों पर लॉगइन करते समय इसका उपयोग न करें।

11

लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें

सोशल नेटवर्किंग से जुड़े ई-मेल अक्सर आते रहते हैं। साथ ही कई वेबसाइट्स पर सोशल नेटवर्किंग साइट की लिंक दी जाती है। इनके जरिए फेसबुक-ट्विटर आदि पर लॉगइन करने से जानकारी चोरी होने का खतरा होता है। बेहतर होगा आप ब्राउजर में ऊपर स्थित एड्रेस बार में ही साइट का नाम टाइप कर लॉगइन करें।



 मीडिया से जुड़ी कई वेबसाइट पर ‘कीप्ड लॉगइन’ का विकल्प मौजूद होता है, जिससे आपको बार-बार लॉगइन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। साइबर कैफे या किसी सार्वजनिक कम्प्यूटरों पर लॉगइन करते समय इसका उपयोग न करें।

पाकिस्तान के इन बच्चों को अजीब बीमारी, सूरज डूबते ही हो जाते हैं बेजान

रेयर मेडिकल कंडीशन से पीड़ित हैं तीनों भाई।

कराची।पाकिस्तान में तीन भाइयों की बीमारी डॉक्टर्स के लिए मिस्ट्री बनी हुई है। तीनों बच्चे सुबह होते ही एनर्जी से भर जाते हैं, लेकिन सूरज डूबते ही ये बेजान पड़ जाते हैं। इन्हें इस्लामाबाद के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एडमिट कराया गया है।शाम के वक्त हो जाते हैं पैरालाइज्ड...

- शोएब (1), राशिद (9) और इल्यास (13) क्वेटा से 15 किमी दूर मियान कुंदी गांव के रहने वाले हैं।
- तीनों भाई दिन भर एनर्जी से भरे एक आम बच्चे के जैसे रहते हैं, लेकिन शाम होते ही उनके लिए खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है।
- डॉक्टर ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शाम को ये किस वजह से पैरालाइज्ड हो जाते हैं।
- इंस्टीट्यूट के चांसलर डॉ. जावेद अकरम के मुताबिक, ''ये बेहद रेयर मेडिकल कंडीशन है, जो पहले कभी हमारे सामने नहीं आई।''
- अकरम के मुताबिक, इन बच्चों का शरीर सूरज के उगने और डूबने के हिसाब से काम करता है।
मैसथेनिया सिंड्रोम से पीड़ित- ये बच्चे शुरुआती जांच में जन्मजात बीमारी मैसथेनिया सिंड्रोम से पीड़ित पाए गए हैं।
- इस सिंड्रोम के दुनियाभर में अब तक सिर्फ 600 केसेज ही सामने आए हैं।
- पाकिस्तानी मीडिया ने इन बच्चों को 'सोलर किड' का नाम दिया है।
- इनके पिता हाशिम यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं।
- इनके तीन बच्चे और हैं, लेकिन वो सामान्य बच्चों की तरह हैं।

Thursday, 5 May 2016

कभी पिता के साथ बेचते थे जूस, ऑडियो कैसेट बेच खड़ी की थी करोड़ों की कंपनी

मुंबई में अबु सलेम ने गुलशन की हत्या करवा दी थी।
नई दिल्ली.गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1951 को दिल्ली के एक पंजाबी अरोड़ा फैमिली में हुआ था। 12 अगस्त 1997 को मुम्बई के साउथ अंधेरी इलाके में स्थित जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गोली मारकर गुलशन की हत्या कर दी गई थी। उनके पिता चन्द्रभान दुआ दिल्ली के दरियागंज में एक जूस बेचते थे। गुलशन कुमार ने कैसे शुरू की म्यूजिक कंपनी...
- बचपन में गुलशन कुमार जूस की दुकान पर अपने पिता का हाथ बंटाते थे और यहीं से बिजनेस में इंटरेस्ट हो गया।
- जब वे 23 साल के थे तब उन्होंने फैमिली की मदद से एक दुकान को टेकओवर किया और रिकार्ड्स और ऑडियो कैसेट बेचना शुरू किया।
- यहीं से आगे चलकर उन्होंने नोएडा में अपनी कंपनी खोली और म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गए।
- गुलशन कुमार ने अपने ऑडियो कैसेट के बिजनेस को 'सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड' का नाम दिया। जिसे टी-सीरीज के नाम से जाना जाता है।
- गुलशन कुमार ओरिजिनल गानों को दूसरी आवाजों में रिकॉर्ड कर कम दामों में कैसेट बेचा करते थे।
- जहां अन्य कंपनियों की कैसेट 28 रुपए में मिलती थी, गुलशन कुमार उसे 15 से 18 रुपए में कैसेट बेचा करते थे।
- इस दौरान उन्होंने भक्ति गानों को भी रिकॉर्ड करना शुरू किया और वो खुद भी ये गाने गाया करते थे।
- 70 के दशक में गुलशन कुमार के कैसेट्स की डिमांड बढ़ती गई और वो म्यूजिक इंडस्ट्री के सफल बिजनेसमैन में शुमार हो गए।
- ऑडियो कैसेट्स में सफलता के बाद गुलशन कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री की ओर कदम रखा और मुंबई चले गए।
- इसके बाद वे म्यूजिक और बॉलीवुड फिल्मों के अलावा हिंदू पौराणिक कथाओं से संबंधित फिल्मों और सीरियल्स को भी प्रोड्यूस करने लगे।
गुलशन कुमार के नाम पर वैष्णो देवी में भंडारा
- फिल्म इंडस्ट्री में सफल होने के बाद गुलशन कुमार ने अपनी कमाई का एक हिस्सा सोशल काम में खर्च किया।
- बता दें कि धर्म में उनकी काफी रूची थी और वे वैष्णो देवी के भक्त हैं।
- उन्होंने वैष्णो देवी आने वाले भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन कराया था, जो आज भी चलता है।
- गुलशन कुमार का यह भंडारा श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले भक्तों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराता है।
- बताया जाता है कि जब अबु सलेम ने गुलशन कुमार से जब हर महीने 5 लाख रुपए देने के लिए कहा तो गुलशन कुमार ने इनकार करते हुए कहा कि इतने रुपए देकर वो वैष्णो देवी में भंडारा कराएंगे।
गुलशन कुमार की फैमिली
- गुलशन कुमार की मौत के बाद महज 19 साल की उम्र में उनके बेटे भूषण कुमार ने T-Series कंपनी की कमान संभाली।
- भूषण कुमार सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड (T- Series) के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
- आज T-series भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनियों में शुमार है।
- भूषण ने 13 फरवरी 2005 को मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला से जम्मू-कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में शादी की थी।
- दोनों का एक बेटा रूहान भी है, जिसका जन्म 11 अक्टूबर 2011 को हुआ था।
- गुलशन कुमार की एक बेटी तुलसी कुमार प्लेबैक सिंगर और दूसरी बेटी खुशाली कुमार मॉडल और डिजाइनर हैं।
Powered by Blogger.