पाकिस्तान के इन बच्चों को अजीब बीमारी, सूरज डूबते ही हो जाते हैं बेजान
![]() |
रेयर मेडिकल कंडीशन से पीड़ित हैं तीनों भाई। |
कराची।पाकिस्तान में तीन भाइयों की बीमारी डॉक्टर्स के लिए मिस्ट्री बनी हुई है। तीनों बच्चे सुबह होते ही एनर्जी से भर जाते हैं, लेकिन सूरज डूबते ही ये बेजान पड़ जाते हैं। इन्हें इस्लामाबाद के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एडमिट कराया गया है।शाम के वक्त हो जाते हैं पैरालाइज्ड...
- तीनों भाई दिन भर एनर्जी से भरे एक आम बच्चे के जैसे रहते हैं, लेकिन शाम होते ही उनके लिए खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है।
- डॉक्टर ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि शाम को ये किस वजह से पैरालाइज्ड हो जाते हैं।
- इंस्टीट्यूट के चांसलर डॉ. जावेद अकरम के मुताबिक, ''ये बेहद रेयर मेडिकल कंडीशन है, जो पहले कभी हमारे सामने नहीं आई।''
- अकरम के मुताबिक, इन बच्चों का शरीर सूरज के उगने और डूबने के हिसाब से काम करता है।
- इस सिंड्रोम के दुनियाभर में अब तक सिर्फ 600 केसेज ही सामने आए हैं।
- पाकिस्तानी मीडिया ने इन बच्चों को 'सोलर किड' का नाम दिया है।
- इनके पिता हाशिम यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं।
- इनके तीन बच्चे और हैं, लेकिन वो सामान्य बच्चों की तरह हैं।
0 comments:
Post a Comment