फिर सुर्खियों में आया अंबानी का एंटीलिया, जानिए क्या है मामला
![]() |
पत्नी नीता अंबानी के साथ मुकेश। एंटीलिया को दुनिया के सबसे बेहतरीन घरों में शुमार किया जा चुका है। |
मुंबई.रिलांयस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी का बंगला एंटीलिया एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। दरअसल, इससे जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड सहित अन्य डिफेंडेंट्स को नोटिस जारी किया है। जस्टिस वीएम कानडे व जस्टिस एमएस कर्णिक की खंडपीठ ने यह नोटिस सोशल वर्कर सहदाब पटेल की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किया। जानिए क्या है मामला...
- देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी पर कथित आरोप है कि जिस जमीन पर एंटीलिया बनाया गया है, उसे मार्केट से कम कीमत में बेचा गया।
- करीमभाई इब्राहिम भाई अनाथालय ने ये जमीन 2002 में एंटीलिया कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को महज 21.5 करोड़ रुपए में बेच दी।
- याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे वकील जावेद अख्तर खान ने हाईकोर्ट में कहा कि एंटीलिया के लिए जो जमीन दी गई है, वह यतीम बच्चों के लिए अनाथ अाश्रम बनाने के लिए आरक्षित थी।
- जमीन देने में नियमों का पालन नहीं हुआ है। इसलिए जमीन को लेकर किए गए लीज कैंसल किया जाए। उन्होंने कहा कि याचिका में हमने एंटीलिया को दी गई ओसी व आईओडी रद्द करने की मांग की है।
- याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे वकील जावेद अख्तर खान ने हाईकोर्ट में कहा कि एंटीलिया के लिए जो जमीन दी गई है, वह यतीम बच्चों के लिए अनाथ अाश्रम बनाने के लिए आरक्षित थी।
- जमीन देने में नियमों का पालन नहीं हुआ है। इसलिए जमीन को लेकर किए गए लीज कैंसल किया जाए। उन्होंने कहा कि याचिका में हमने एंटीलिया को दी गई ओसी व आईओडी रद्द करने की मांग की है।
- बता दें कि 2011 में
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एकनाथ खडसे ने वक्फ बोर्ड की करोड़ों की जमीन
के कम दाम में बेचे जाने का आरोप लगाया था।
- हालांकि अंबानी की ओर से एंटीलिया का निर्माण वक्फ बोर्ड की जमीन पर किए जाने के आरोप को खारिज किया जाता रहा है।
चैरिटी कमिश्नर ने क्या कहा...
-
वहीं चैरिटी कमिश्नर (धर्मादाय आयुक्त) की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा
कि यह याचिका काफी समय बाद दायर की गई है। इसमें कोई सार नहीं है। इसलिए
इसे खारिज कर दिया जाए।
- बता दें कि मामले से जुड़े सभी पक्षों
को सुनने के बाद हाईकोर्ट बेंच ने वक्फ बोर्ड, राज्य सरकार, मुंबई
म्युनिसिपल कमिश्नर(बीएमसी) को नोटिस जारी किया और हलफनामा दायर करने को
कहा।
- याचिका में एंटीलिया प्राइवेट लिमिटेड व चैरिटी कमिश्नर को भी डिफेंडर बनाया गया है। हाईकोर्ट ने फिलहाल मामले की सुनवाई 5 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है।
- याचिका में एंटीलिया प्राइवेट लिमिटेड व चैरिटी कमिश्नर को भी डिफेंडर बनाया गया है। हाईकोर्ट ने फिलहाल मामले की सुनवाई 5 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है।
एंटीलिया एक नज़र में...
- देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का बंगला है एंटीलिया। जो 4,00,000 वर्ग फुट में फैला है।
- 27 मंजिला इस गगनचुंबी मकान का नाम अटलांटिक पौराणिक द्वीप के नाम पर 'एंटीलिया' रखा गया है।
- फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे महंगे मकानों की लिस्ट में इस बंगले को शुमार किया था।
- एंटीलिया में छह मंजिला भूमिगत पार्किंग, तीन हेलिपैड तथा इसके रखरखाव के लिए लगभग 600 कर्मचारी तैनात है।
- 27 मंजिला इस गगनचुंबी मकान का नाम अटलांटिक पौराणिक द्वीप के नाम पर 'एंटीलिया' रखा गया है।
- फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे महंगे मकानों की लिस्ट में इस बंगले को शुमार किया था।
- एंटीलिया में छह मंजिला भूमिगत पार्किंग, तीन हेलिपैड तथा इसके रखरखाव के लिए लगभग 600 कर्मचारी तैनात है।
0 comments:
Post a Comment