LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Thursday, 5 May 2016

बेटी को बताया पूर्व जन्‍म की बीवी, पत्‍नी से बोला- एक बार उससे बनाने दो संबंध


कानपुर. यहां के नौबस्ता थाना क्षेत्र निवासी एक व्‍यक्ति अपनी बेटी को पिछले जन्‍म की पत्‍नी बताता है। यह कहते हुए उसने कई बार बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की। नौबस्‍ता थाने में शिकायत देकर मां-बेटी ने आरोपी को अरेस्‍ट करवा दिया है।


बताता था पिछले जन्‍म की पत्‍नी, कहता है सेक्‍स से मिलेगी मुक्ति
- रश्मि (बदला नाम) ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- उसका बाप उसे अपनी बेटी नहीं, बल्कि पत्‍नी मानता है।
- वह कहता है, तुम मेरी पिछले जन्‍म की पत्‍नी हो।
- अब मैं तुम्‍हारे साथ सुहागरात मनाऊंगा।
- यही नहीं, आरोपी ने कई बार बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश भी की है।
- रश्मि ने बताया, पिछले 2 साल से बाप मेरे साथ सेक्‍स करना चाहता था।
- जब मां घर के बाहर किसी काम से जाती, तो वह अश्लील हरकत करता और कहता तुम मेरी पत्‍नी हो, संबंध बनाने से तुम्‍हें मुक्ति मिल जाएगी।
- एक बार जब मां नानी के वहां गई थी, तो रात में शराब के नशे में उसने मुझे दबोच लिया।
- बड़ी मुश्किल से खुद को छुड़ाकर मैंने कमरे में बंद कर लिया और मां को सूचना दी।
जब पत्नी के सामने ही बेटी से संबंध बनाने की कोशिश की
- मां शारदा के मुताबिक, मैंने कई बार पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने।
- सोमवार को उन्‍होंने मेरे सामने बेटी के साथ संबंध बनाने की कोशिश की।
- जब मैंने ऐसा करने से रोका तो उसने कहा, मुझे अगर रोका तो बेटी की हत्या कर दूंगा।
- शोर मचाने पर मोहल्‍ले वाले ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी, जिसके बाद उन्‍होंने कहा था कि दोबारा ऐसा नहीं करूंगा।
- लेकिन मंगलवार की दोपहर उन्‍होंने फिर से बेटी के साथ जबरदस्‍ती करने की कोशिश की।
- मैंने बेटी के साथ मिलकर सबक सिखाने के लिए उसका गुप्तांग काटने की कोशिश की थी, लेकिन मोहल्‍ले वालों ने रोक लिया।


बेटी की तहरीर पर बाप अरेस्‍ट
- सीओ गोविंद नगर विशाल पांडेय के मुताबिक, पीड़िता ने अपने पिता के खिलाफ तहरीर दी है।
- मां-बेटी ने इसकी जानकारी ससुराल और मायके वालों को दी थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
- फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।

फिर सुर्खियों में आया अंबानी का एंटीलिया, जानिए क्या है मामला

पत्नी नीता अंबानी के साथ मुकेश। एंटीलिया को दुनिया के सबसे बेहतरीन घरों में शुमार किया जा चुका है।

मुंबई.रिलांयस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी का बंगला एंटीलिया एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। दरअसल, इससे जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड सहित अन्य डिफेंडेंट्स को नोटिस जारी किया है। जस्टिस वीएम कानडे व जस्टिस एमएस कर्णिक की खंडपीठ ने यह नोटिस सोशल वर्कर सहदाब पटेल की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किया। जानिए क्या है मामला...


- देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी पर कथित आरोप है कि जिस जमीन पर एंटीलिया बनाया गया है, उसे मार्केट से कम कीमत में बेचा गया।
- करीमभाई इब्राहिम भाई अनाथालय ने ये जमीन 2002 में एंटीलिया कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को महज 21.5 करोड़ रुपए में बेच दी।
- याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे वकील जावेद अख्तर खान ने हाईकोर्ट में कहा कि एंटीलिया के लिए जो जमीन दी गई है, वह यतीम बच्चों के लिए अनाथ अाश्रम बनाने के लिए आरक्षित थी।
- जमीन देने में नियमों का पालन नहीं हुआ है। इसलिए जमीन को लेकर किए गए लीज कैंसल किया जाए। उन्होंने कहा कि याचिका में हमने एंटीलिया को दी गई ओसी व आईओडी रद्द करने की मांग की है।
- बता दें कि 2011 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एकनाथ खडसे ने वक्फ बोर्ड की करोड़ों की जमीन के कम दाम में बेचे जाने का आरोप लगाया था।
- हालांकि अंबानी की ओर से एंटीलिया का निर्माण वक्फ बोर्ड की जमीन पर किए जाने के आरोप को खारिज किया जाता रहा है।
चैरिटी कमिश्नर ने क्या कहा...
- वहीं चैरिटी कमिश्नर (धर्मादाय आयुक्त) की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि यह याचिका काफी समय बाद दायर की गई है। इसमें कोई सार नहीं है। इसलिए इसे खारिज कर दिया जाए।
- बता दें कि मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट बेंच ने वक्फ बोर्ड, राज्य सरकार, मुंबई म्युनिसिपल कमिश्नर(बीएमसी) को नोटिस जारी किया और हलफनामा दायर करने को कहा।
- याचिका में एंटीलिया प्राइवेट लिमिटेड व चैरिटी कमिश्नर को भी डिफेंडर बनाया गया है। हाईकोर्ट ने फिलहाल मामले की सुनवाई 5 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है।
एंटीलिया एक नज़र में...
- देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का बंगला है एंटीलिया। जो 4,00,000 वर्ग फुट में फैला है।
- 27 मंजिला इस गगनचुंबी मकान का नाम अटलांटिक पौराणिक द्वीप के नाम पर 'एंटीलिया' रखा गया है।
- फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे महंगे मकानों की लिस्ट में इस बंगले को शुमार किया था।
- एंटीलिया में छह मंजिला भूमिगत पार्किंग, तीन हेलिपैड तथा इसके रखरखाव के लिए लगभग 600 कर्मचारी तैनात है।

IPL 9: अनोखे एक्शन से धमाल मचा रहा ये बॉलर, बैट्समैन भी हैं कन्फ्यूज

गुजरात लांयस के स्पिनर शिविल कौशिक।

स्पोर्ट्स डेस्क.IPL-9 से ही अपना क्रिकेट करियर शुरू करने वाले शिविल कौशिक इस वक्त सुर्खियों में हैं। 20 साल का ये स्पिनर पहली बार खेल के मैदान पर गुजरात लांयस टीम की ओर से उतरा। सामने थी धोनी और दुनिया के तमाम दिग्गजों से भरी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स। लेकिन कौशिक ने अपने अद्भुत बॉलिंग एक्शन से सभी का दिल जीत लिया। नहीं जानते कहां टर्न होगी बॉल...

- अलग बॉलिंग एक्शन वाले कौशिक ये कहते हैं कि उनकी बॉल कहां टर्न होगी ये मैं खुद नहीं जानता।
- कौशिक के अनुसार, ‘मैं सिर के पीछे से हाथ घुमाकर बॉल डालता हूं। ऐसे में बॉल किसी भी दिशा में टर्न हो सकती है’।
- उनके कोच आनुतोश पॉल बताते हैं कि ये हाथ को पीछे की ओर घुमाकर बॉल डालता है। ऐसे में ये देख ही नहीं सकता कि बॉल कहां जा रही है।
- शिविल कौशिक के इस बॉलिंग एक्शन से अब तक धोनी की टीम पुणे, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेयर्स कन्फ्यूज हो चुके हैं।
इसलिए कहते हैं चाइनामैन
- शिविल कौशिक की बॉलिंग की खास बात है उनका स्टाइल, जो साउथ अफ्रीका के चाइनामैन बॉलर पॉल एडम्स जैसा है।
- इसमें बॉल फेंकते समय उनका सिर नीचे की ओर झुक जाता है। कौशिक ने 29 अप्रैल 2016 को करियर का पहला मैच पुणे की टीम के खिलाफ खेला।
- दो दिन बाद 1 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वो जबरदस्त फॉर्म में दिखे और तीन विकेट झटके।
- कौशिक उस मैच में चार ओवर में मात्र 20 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद स्टार बन गए और बॉलिंग एक्शन के कारण चर्चा में आ गए।
- खास बात ये है कि कौशिक ने इस मैच में अपने एक्शन से दिग्गजों को कन्फ्यूज किया और मुरली विजय, शॉन मार्श और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया।
अगले सीजन में हो सकते हैं स्टार प्लेयर
- कौशिक के ज्यादा चर्चा उनके पॉल एडम्स से मिलते-जुलते एक्शन को लेकर हो रही है।
- कौशिक हुबली में लोकल क्रिकेट खेलते रहे हैं। उन्हें सिर्फ दस लाख रुपए में गुजरात लायंस ने खरीदा है।
- वे यदि इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अगले IPL में उन्हें करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।
9 जुलाई, 1995 को जन्म। पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं। 15 साल पहले फैमिली बेंगलुरु शिफ्ट हो गई थी।

Wednesday, 4 May 2016

PHOTOS में देखिए रोमानिया की टीनेजर्स, 15 साल की उम्र में बन रहीं मां

15 साल की उम्र में मां बन रहीं रोमानिया की लड़कियां।

बोतोस्नी (रोमानिया)। ''भगवान ने मुझे बहुत प्यारी सी बेटी दी है, लेकिन जिंदगी मुश्किलों भरी है क्योंकि मैं खुद अभी बच्ची हूं। अपना बच्चा कैसे पाल सकूंगी'' ये दर्द है रोमानिया की उन 2000 लड़कियों में से एक लॉरेना का, जो सिर्फ 15 साल की उम्र में मां बन गई। रोमानिया में अंडरएज प्रेग्नेंसी का रेट यूरोप में सबसे ज्यादा है। इतना ही नहीं, प्रेग्नेंसी के पूरे नौ महीने में मुश्किल से ही इन लड़कियों को किसी तरह की मेडिकल हेल्प मिल पाती है। अभी नहीं बनना चाहती थीं मां...

 
- 15 साल की लॉरेना अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक बिल्डिंग में रहती है। यहां सात और परिवार भी रहते हैं।
- लॉरेना के मुताबिक, ''मैं अभी प्रेग्नेंट होने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थीं।''
- ''मैं अभी मां बनने के लिए और इंतजार करना चाहती थी ताकि बच्चे की जिम्मेदारी उठा सकूं।''
 
रोमानिया में अंडरएज प्रेग्नेंसी का रेट यूरोप में सबसे ज्यादा। 
 
प्रेग्नेंसी की खबर पता चली तो रो पड़ी थी डायना
15 साल की डायना तब रो पड़ीं, जब उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं। डायना ने बताया, ''मेरी जिंदगी अचानक से बिल्कुल बदल सी गई। मैं अपने हमउम्र बच्चों के साथ खेल भी नहीं सकती थी।'' डायना के बच्चे के पिता ने उसे छोड़ दिया था। लिहाजा वो अपने बच्चे के साथ अपनी मां के घर रह रही थी, जहां उसके छह भाई बहन भी थे।
दो-तिहाई टीनेजर्स मां ग्रामीण इलाकों से।  
 
एक साल में 18,600 टीनेजर बनीं मां
- पिछले साल जारी यूरोस्टेट के आंकड़ों के मुताबिक, 2013 में रोमानिया में 15.6 फीसदी पहले बच्चों की मां टीनेजर थी।
- रोमानियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैटेस्टिक्स के मुताबिक, 2014 में 18,600 टीनेजर्स ने बच्चों को जन्म दिया।
- इनमें से दो-तिहाई महिलाएं ग्रामीण इलाकों से हैं। इनमें 2,212 की उम्र 12 से 15 साल के बीच है।
- यहां टीनेजर्स के लिए प्रेग्नेंसी एक गंभीर मेडिकल और सामाजिक परेशानी हैं।
- कई टीनेजर्स इसके चलते स्कूल छोड़ने को मजबूर हैं और डिप्रेशन का शिकार हो रही हैं।
 
प्रेग्नेंसी का पता चलने पर रो पड़ी थी डायना।

प्रेग्नेंसी ने बदल दी लॉरेन की जिंदगी।
 
2014 में 18,600 टीनेजर्स ने बच्चों को दिया जन्म।
15 साल की उम्र में लॉरेन (फोटो में) बन गईं मां।
 
टीनेजर्स प्रेग्नेंसी के चलते डिप्रेशन की हो रहीं शिकार।   
                               

शास्त्रों से: इन 5 लोगों के साथ नहीं जाना चाहिए मंदिर, न करें पूजा






कई लोग ऐसे होते हैं, जो सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और कई लोग अपने कर्मों और अपनी आदतों से नकारात्मक ऊर्जा देते हैं। कहा जाता है, मंदिर जाते समय या भगवान के दर्शन बिल्कुल शांत मन से करना चाहिए। विचलित मन से की गई पूजा का फल नहीं मिलता है। इसलिए, धर्म ग्रंथों में श्रीरामकृष्ण परमहंस ने ऐसे 5 लोगों के बारे में बताया है, जो नकारात्मक ऊर्जो देने वाले होते हैं और ऐसे लोगों से देव पूजा या आराधना के समय दूर ही रहना चाहिए।














यह शिवलिंग दिन में 3 बार बदलता है अपना रंग, आज भी है रहस्य

अचलेश्वर महादेव

राजस्थान का धौलपुर जिले में एक चमत्कारिक शिवलिंग है। यह शिवलिंग और इससे जुड़ा चमत्कार न की सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए बल्कि वैज्ञानिकों के लिए भी जिज्ञासा का केन्द्र बना हुआ है।

धौलपुर जिले में राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थापित अचलेश्वर शिवलिंग अपने आप में बहुत खास है क्योंकि यह शिवलिंग न की सिर्फ दिन में तीन बार रंग बदलता है बल्कि इसका कोई अंत भी नहीं है। कई लोगों ने जमीन के कई कि.मी. नीचे तक खुदाई करके इस शिवलिंग का अंत ढ़ूढ़ने की कोशिश की, लेकिन आज तक कोई सफल नहीं हो पाया।
अचलेश्वर महादेव
 किस समय रहता है शिवलिंग का कौन सा रंग-
सुबह के समय इसका रंग लाल, दोपहर को केसरिया और रात को काला हो जाता है। इस शिवलिंग के रंग बदलने के पीछे बहुत सारी कथाएं प्रचलित हैं। वैज्ञानिकों ने भी इस शिवलिंग के रंग बदलने के रहस्य का पता लगाने की बहुत कोशिश की लेकिन विज्ञान भी यहां होने वाले चमत्कार के आगे हार गया। रोज दिन में 3 बार होने वाले चमत्कार को देखने के लिए यहां हर समय भक्तों क भीड़ लगी रहती है।
मंदिर में स्थापित नंदी की मूर्ति
गंधमादन पर्वत पर बना मंदिर
गंधमादन पर्वत पर एक मंदिर भी बना हुआ है, जिसमें भगवान हनुमान के साथ ही भगवान राम आदि की भी मूर्तियां हैं। कहते हैं इसी पर्वत पर भगवान श्रीराम अपनी वानर सेना के साथ बैठ कर युद्ध के लिए योजना बनाया करते थे। कई लोगों का कहना है कि इस पर्वत पर भगवान राम के पैरों के निशान भी हैं।
अचलेश्वर महादेव मंदिर के गर्भगृह का दृष्य
 दर्शन करने से जरूर पूरी होती है शादी की मन्नत-
ऐसा माना जाता है कि जो भी कुंवारा या कुंवारी यहां शादी से पहले मन्नत मांगने आते हैं, उनकी मुराद जरूर पूरी होती है। शिवजी की कृपा से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है। शिवलिंग की मान्यता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।
अचलेश्वर महादेव
 कितना पुराना है यह शिवलिंग-
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह चमत्कारिक शिवलिंग लगभग एक हजार साल पुराना है। यह शिवलिंग यहां कैसे आया, इसकी स्थापना के पीछे की कहानी अभी भी रहस्य बनी हुई है। दिन पर दिन लोगों के बीच इस शिवलिंग को लेकर जिज्ञासा और आस्था बढ़ती जा रही है।

आज भी जीवित हैं हनुमानजी, रहते हैं इस पहाड़ पर

गंधमादन पर्वत का एक दृष्य

शास्त्रों में उल्लेख मिलता है कि 8 ऐसे लोग हैं जिन्हें चिरंजीवी यानी अमर होने का वरदान है। इनमें एक भगवान हनुमान भी हैं। भगवान राम और सीता से वरदान पाने के कारण हनुमान अमर हो गए। मान्यताओं के अनुसार, कैलाश पर्वत से उत्तर दिशा की ओर एक खास जगह है, जहां भगवान हनुमान आज भी निवास करते हैं। भगवान हनुमान के निवास स्थल का वर्णन कई ग्रंथों और पुराणों में भी मिलता है।

हनुमान और भीम की प्रतिकात्मक तस्वीर
गंधमादन पर्वत पर रहते हैं भगवान हनुमान-
पुराणों के अनुसार, कलियुग में हनुमान गंधमादन पर्वत पर निवास करते हैं। एक कथा के अनुसार, अपने अज्ञातवास के समय हिमवंत पार करके पांडव गंधमादन के पास पहुंचे थे। एक बार भीम सहस्रदल कमल लेने के लिए गंधमादन पर्वत के वन में पहुंच गए थे, जहां उन्होंने हनुमान को लेटे देखा और फिर हनुमान ने भीम का घमंड चूर कर दिया था।
गंधमादन पर्वत का एक दृष्य
 गंधमादन पर्वत क्षेत्र और वन-
शास्त्रों में बताया गया है कि गंधमादन पर्वत कैलाश पर्वत के उत्तर में स्थित है। इस पर्वत पर महर्षि कश्यप ने तपस्या की थी। इस पर्वत पर गंधर्व, किन्नरों, अप्सराओं और सिद्ध ऋषियों का निवास है। इस पर्वत के शिखर पर किसी वाहन से पहुंचना असंभव माना जाता है।

गंधमादन पर्वत का एक दृष्य
 वर्तमान में कहां है गंधमादन पर्वत-
गंधमादन पर्वत हिमालय के कैलाश पर्वत से उत्तर दिशा की ओर है। यह पर्वत कुबेर के राज्यक्षेत्र में था। सुमेरू पर्वत की चारों दिशाओं में गजदंत पर्वतों में से एक को उस काल में गंधमादन पर्वत कहा जाता था। आज यह क्षेत्र तिब्बत के इलाके में है।
इसी नाम से एक और पर्वत रामेश्वरम के पास भी स्थित है, जहां से हनुमानजी ने समुद्र पार करने के लिए छलांग लगाई थी।
गंधमादन पर्वत पर बना मंदिर
 गंधमादन पर्वत पर बना मंदिर
गंधमादन पर्वत पर एक मंदिर भी बना हुआ है, जिसमें भगवान हनुमान के साथ ही भगवान राम आदि की भी मूर्तियां हैं। कहते हैं इसी पर्वत पर भगवान श्रीराम अपनी वानर सेना के साथ बैठ कर युद्ध के लिए योजना बनाया करते थे। कई लोगों का कहना है कि इस पर्वत पर भगवान राम के पैरों के निशान भी हैं।
Powered by Blogger.