LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Thursday, 5 May 2016

पहले रेपिस्‍ट अफसर को पहुंचाया जेल, अब बनाई खुद के टॉर्चर की डॉक्युमेंट्री

रेप विक्टिम साक्षी भारती ने बनाई खुद की डॉक्‍युुमेंट्री।

कानपुर. चर्चित साक्षी भारती रेप कांड की विक्टिम ने खुद के साथ हुए घटनाक्रम पर एक डॉक्‍युुमेंट्री बनाई है। इसे मंगलवार को लखनऊ में रिलीज किया गया। बता दें, साल 2010 में हुए इस कांड का आरोपी सीओ अमरजीत शाही इस समय कानपुर जेल में है। उसे न सिर्फ बर्खास्‍त किया गया है बल्कि कोर्ट ने 10 साल की सजा भी सुनाई।

न्‍यूड फोटो और MMS बनाकर करता रहा 1 साल तक रेप
- 26 जनवरी साल 2010 को कानपुर के पुलिस लाइन में सीओ कैंट कैप्टन अमरजीत शाही से मिली थी।
- धीरे-धीरे हमारे बीच दोस्‍ती हो गई। इस बीच अमरजीत कभी पत्‍नी के साथ तो कभी अकेले घर आने लगा। 
- मेरे परिजन भी उसके घर आते-जाते थे। लेकिन उसके इरादों से मैं और मेरा परिवार अंजान था।
- 8 नवंबर 2010 की दोपहर करीब एक बजे अमरजीत घर आया था। उस समय घर पर मैं अकेली थी। 
- ठंड ज्यादा होने की बात कहकर मुझसे एक कप चाय बनाने के लिए कहा। 
- मैं जब चाय बनाकर आई, तो उसने पानी मांगा। मैं जब पानी लेने गई, तो उसने चाय में नशीला प्रदार्थ मिला दिया। 
- चाय पीने के बाद मुझे कुछ होश नहीं रहा। इस दौरान क्या हुआ मुझे नहीं पता। 
- बाद में शाही ने जब मेरी न्‍यूड फोटो और MMS दिखाई तो मेरे पैरों तले मानों जमीन खिसक गई। 
- इस फोटो और MMS को पब्लिकली करने की धमकी देकर शाही ने एक साल तक मेरे साथ रेप किया।
- एक बार मैंने जब उसके साथ रिलेशन बनाने से मना किया तो उसने अपना रिवाल्वर दिखाकर कहा, इससे कई लोगों का एनकाउंटर किया है। ना जाने कितनों को जेल में सड़ा चुका हूं। 
- मैं सीओ हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। मेरा तो कुछ नहीं होगा, लेकिन तुम्हारे परिवार को जेल में सड़ा दूंगा।
कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद कर चुका अमरजीत
- साक्षी ने बताया, अमरजीत हमेशा कहता था कि तुम मेरी जिंदगी में कोई अकेली लड़की नहीं हो। 
- वह कानपुर से लखनऊ और मथुरा तक ना जाने कितनी लड़कियों के साथ रेप कर चुका है। 
- लड़कियों को ब्लैकमेल कर उनकी मजबूरियों का फायदा उठना उसकी आदत बन चुकी थी। 
- कोई भी लड़की उसके रसूख के आगे जुबान नहीं खोल पाती थीं।


परिवार को जान से मारने की धमकी देता था आरोपी
- उसने बताया, कई बार रेप होने के बाद मैं अंदर से टूट चुकी थी। 
- इसी का नतीजा था कि 13 मार्च 2012 को मैंने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की। 
- लेकिन मैं बच गई। इसके बाद मैंने अय्याश को सजा दिलाने की ठान ली। 
- मैंने अपने मम्‍मी-पापा को सच्चाई बताई और 13 मार्च 2012 को चकेरी थाने में अमरजीत के खिलाफ शिकायत पत्र दिया। 
- 15 मार्च 2012 को मेरा शिकायती पत्र स्‍वीकार कर अमरजीत के खिलाफ FIR दर्ज किया गया।
- 9 अप्रैल 2012 को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई। 
- 18 अप्रैल 2012 को अमरजीत को जेल हुई। 29 मई 2012 से ट्रायल शुरू हुआ। 
- इसके बाद जून 2013 को वह बेल पर जेल से बाहर आ गया। 
- बाहर आने के बाद उसने कई बार मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। 
- जब इससे बात नहीं बनी तो उसने शहर में अफवाह फैला दी कि मेरे पापा ने लाखों रुपए लेकर केस वापस ले लिया है। 
- 18 मई 2015 को कोर्ट ने अमरजीत को 10 साल की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया।

साक्षी ने कहा, बेशर्म था अमरजीत शाही
- साक्षी ने कहा, रेप के बाद न्याय पाने के लिए जो जलालत झेलनी पड़ती है, वह जीवन का सबसे बुरा अनुभव होता है। 
- अमरजीत बहुत बेशर्म इंसान था। उसकी हंसी मेरे लिए एक सबक थी। 
- मुझे बर्बाद करने के बाद भी वो हंस रहा था।
- लेकिन हर लड़की ना ही पैसे पर बिकती है और ना ही किसी और चीज के सामने झुकती है।

यहां महिलाओं को पीटना है लीगल, जानें ऐसे ही बेतुके नियम


इंटरनेशनल डेस्क।ब्रिटेन में एक मुस्लिम ग्रुप ने बेतुका फरमान सुनाया है। ब्लैकबर्न मुस्लिम एसोसिएशन ने महिला सदस्यों के लिए 48 मील से लंबी दूरी के बाद अकेले सफर करने पर पाबंदी लगा दी है। इसके आगे के लिए सफर के लिए महिला के साथ किसी पुरुष का होना जरूरी है। इतना ही नहीं, ग्रुप ने पुरुषों को दाढ़ी और महिलाओं को नकाब पहनने के लिए भी कहा है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऐसे बेतुके फरमान सुनाए गए हो। कई देशों में महिलाओं के लिए ऐसे बेतुके नियम कायदें हैं। महिलाओं को पीटना है लीगल...

- नाइजीरिया में पत्नी को पीटना क्राइम में शामिल नहीं है।
- घरेलू हिंसा यहां कानूनी तौर पर मान्य है।
- स्कूल में बच्चों के सजा देने और घर में नौकर के मारने-पीटने पर भी कोई पाबंदी नहीं है।




माल्टा में अगर महिला को किडनैप करने के बाद उससे शादी कर ले तो इसे क्राइम नहीं माना जाता। इतना ही नहीं, किडनैपर को कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद भी अगर लड़की उससे शादी कर ले तो सजा माफ हो जाएगी। ऐसे ही लेबनान में भी रेप और किडनैपिंग जैसे अपराध उसकी लड़की से शादी कर माफ कराए जा सकते हैं। हालांकि, यहां पांच साल से पहले तलाक होने जाने पर सजा फिर से लागू हो जाएगी।


चीन में महिलाओं को मजदूरी करने की इजाजत नहीं है। महिलाएं माइंस और ऐसे बाकी भारी काम नहीं कर सकती हैं। इसी तरह मेडागास्कर में महिलाओं के रात में काम करने पर पाबंदी है। वो अपने फैमिली बिजनेस में भी रात के वक्त काम नहीं कर सकतीं।


ईरान में किसी गंभीर केस में अकेले महिला की गवाही पर कोर्ट फैसला नहीं सुना सकती। जिन मामलों में कड़ी सजा है, उनमें चार महिलाओं के साथ दो पुरुषों की गवाही जरूरी है


इजरायल में यहूदी लोगों के बीच शादी और तलाक रेब्बैनिकल नियम से तय होता है। यहां पति की मर्जी के बिना कोर्ट महिला की तलाक की अपील नहीं सुनती। साथ ही, ये भी जरूरी है कि दोनों छह साल से अलग रह रहे हों।


ट्यूनिशिया में लड़कियों को अपने पिता की संपत्ति में बराबर का हिस्सा नहीं मिलता। उन्हें अपने भाई को मिलने वाले हिस्से का हमेशा आधा ही मिलेगा। भाई नहीं हो तो भी संपत्ति का सिर्फ आधा हिस्सा मिलता है। यहीं संपत्ति में हिस्सेदारी का यही नियम सऊदी अरब में भी है।


कांगो में महिलाओं के हर फैसले उनके पति या घर के पुरुषों पर निर्भर होते हैं। महिलाओं के काम भी वहीं तय करते हैं। यहां महिलाएं सिविल कोर्ट में भी अकेल नहीं जा सकती हैं और न ही अकेले अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं। यमन और गिनी में भी ऐसे ही नियम-कायदे हैं।



सऊदी अरब में 1990 में जारी फतवे के बाद महिलाओं के ड्राइविंग करने पर पाबंदी है। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर इसका लिखित में कहीं जिक्र नहीं है।

सऊदी को भूल जाइए, भारत के इस पड़ोसी देश में हाथों से निकाल लेते हैं तेल


इंटरनेशनल डेस्क. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के प्राइस तेजी से नीचे आने से सऊदी अरब को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्योंकि देश की 90% जीडीपी ऑयल पर ही निर्भर है। क्रूड ऑयल को निकालना और उसकी रिफायनरी टेक्निक काफी महंगी होती है। ऐसे में हम आपको भारत के पड़ोसी देश म्यांमार के बारे में बता रहे हैं, जहां लोग क्रूड ऑयल हाथों से ही निकाल लेते हैं। कैसे निकालते हैं क्रूड ऑयल...

- तेल के कुंए को खोदने के लिए वर्कर ट्राइपॉड नुमा (तीन टांग वाला) बांस या पेड़ के तने का इस्तेमाल कर उसे जमीन में गाड़ते हैं।
- यह करीब 40-50 फीट ऊंचे होते हैं। इसमें चरखी लगा होती है, जिसकी मदद से ड्रिल करके ऑयल खींचा जाता है।
- हालांकि, ऑयल की सतह तक पहुंचने के लिए वर्कर्स को घंटों मशक्कत करनी पड़ती है।
- एक वर्कर 300 फीट वाले कुंए से हाथ से ही खींच कर तेल निकालता है।
- हर दिन तीन छोटे तेल के कुंए से 30 डॉलर (करीब 2000 रु) का क्रूड ऑयल जमीन से निकाल जाता है।
- कुछ वर्कर्स ने कुंए के परमिट किसानों से 1,000 डॉलर (66 हजार रुपए) में खरीदे हैं।
- यहां कड़ी मेहनत के बाद एक वर्कर दिनभर में 300 बैरल क्रूड ऑयल इकट्ठा करता है।
- इसकी कीमत 3,000 डॉलर होती है, जिसे स्थानीय रिफाइनरी को बेचा जाता है।
आर्मी रूल ने नहीं होने दिया मॉर्डनाइजेशन
- म्यांमार में लोग अब भी परंपरागत तरीके से क्रूड निकालने का काम कर रहे हैं।
- 50 साल से आर्मी रूल झेल रहा ये देश अब तक फॉरेन इन्वेस्टमेंट से दूर रहा है।
- यहां नेचुरल रिसोर्सेस के एक बड़े हिस्से (ऑयल सेक्टर) का मॉर्डनाइजेशन होना बाकी है।

महंगा है ऑयल निकालना
- एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक एकड़ ऑयल फील्ड की कीमत लगभग 4,000 डॉलर (2.62 लाख रु) होती है। 
- जबकि ड्रिलिंग 2,000 डॉलर (1.33 लाख रु) है। वहीं, इसका परमिट लोकल रिफाइनरी से खरीदा जाना आवश्यक शर्तों में से है।
- कीमतों में अंतर हो सकता है। पर बात जब रिश्वत देने पर आती है, तो ड्रिलिंग और भी महंगी हो जाती है।
- कई ड्रिलर खुद के सोर्सेज का इस्तेमाल कर आपस में हिस्सा बांट लेते हैं।
- वहीं, कुछ तब तक हाथ से ड्रिलिंग करते रहते हैं, जब तक उनके पास खुद का जेनरेटर खरीदने की हैसियत न हो जाए।

झगड़े भी होते हैं यहां
- यहां के कई ऑयल फील्ड में ड्रिलर अवैध तरीके से भी तेल निकालने का काम रहे हैं।
- इन्हें रोकने पर ये हिंसा पर भी उतारू हो जाते हैं।
- 2011 में आर्मी रूल खत्म होते ही म्यांमार ने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए ऑयल ब्लॉक्स फाॅरेन इन्वेस्टमेंट के लिए खोल दिए।

जिंदा होने की आस: 3 दिन तक मंदिर में बेटे का शव गोद में लिए बैठी रही मां

मंदसौर में मंदिर के बाहर गोद में बेटे का शव लेकर बैठने वाली मां।

मंदसौर/इंदौर. अंधविश्वास के चलते एक महिला दो महीने के मृत बच्चे को कपड़े में लपेटे तीन दिन पशुपतिनाथ मंदिर के हॉल में बैठी रही। उसके बूढ़े माता-पिता भी साथ थे। बुधवार को किसी श्रद्धालु ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ में मां ने बताया कि वे बच्चे के फिर से जीने की आस लेकर वे यहां आए थे। कहां का है मामला, कैसे हुई बच्चे की मौत

- मामला मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर का है। बच्चे की मौत कैसे हुई, उसके पिता कहां हैं इस बात का अभी खुलास नहीं हो पाया था।
- पुलिस के अनुसार, महू के 67 वर्षीय नेमीचंद्र अग्रवाल पत्नी शारदा व 30 वर्षीय बेटी ज्योति के साथ मंदिर में बैठे थे।
- ज्योति की गोद में पूरी तरह ढंका बच्चा देखकर जवान ने बच्चे के मुंह से कपड़ा हटाने को कहा।
- जैसे ही ज्योति ने कपड़ा हटाया तो दुर्गंध फैल गई। इसके बाद पुलिस तीनों को थाने ले गई।
 
किसी ने मंदिर जाने की सलाह दी थी
- ज्योति और उसकी मां ने पुलिस को बताया हमें किसी ने बताया था कि भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर जाओ ताे बीमार बच्चे के प्राण वापस आ जाएंगे।
- इसलिए यहां सोमवार सुबह आए थे। ज्योति का कहना है उसकी ससुराल वालों से बनती नहीं है इसलिए पति के साथ किराये के मकान में रहती हूं। अभी मायके में रह रही थी।
- उसकी मां शारदा का कहना था कि बेटी का दु:ख नहीं देख सके इसलिए उसके साथ घूम रहे थे।
- पूछताछ के दौरान पुलिस ने बच्चे के पिता की भी जानकारी ली। बच्चे का पिता राजा अग्रवाल महू में ही मजदूरी करता है।
- टीआई परिहार ने परिजन से ही नंबर लेकर उसे फोन लगाया तो उसका मोबाइल बंद मिला।
यह कहानी भी आई सामने

- ज्योति व उसकी मां ने पुलिस को बताया हम बच्चे को लेकर 20 अप्रैल को महू से निकले थे।
-पहले सांवरियाजी गए थे। वहां किसी ने बताया सिंहस्थ चल रहा है।
- भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर जाओ ताे बच्चे के प्राण वापस आ जाएंगे इसलिए यहां साेमवार सुबह आए थे। तीन डॉक्टरों के पैनल ने बच्चे के शव का पोस्टमाॅर्टम किया।
- उनके अनुसार 36 से 72 घंटे पहले बच्चे की मौत हुई थी। उधर, ज्योति के मुताबिक बच्चे की मौत 19 अप्रैल को हो गई थी।

एसपी बोले, पहली बार आया ऐसा मामला
- उधर, एसपी मनोज शर्मा ने बताया ऐसा मामला उनके सामने पहली ही बार आया है।
- यह निश्चित रूप से अंधविश्वास का ही एग्जाम्पल है। मर्ग कायम किया है। शव को फैमिली के साथ महू भेजा गया है।

बेटी को बताया पूर्व जन्‍म की बीवी, पत्‍नी से बोला- एक बार उससे बनाने दो संबंध


कानपुर. यहां के नौबस्ता थाना क्षेत्र निवासी एक व्‍यक्ति अपनी बेटी को पिछले जन्‍म की पत्‍नी बताता है। यह कहते हुए उसने कई बार बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की। नौबस्‍ता थाने में शिकायत देकर मां-बेटी ने आरोपी को अरेस्‍ट करवा दिया है।


बताता था पिछले जन्‍म की पत्‍नी, कहता है सेक्‍स से मिलेगी मुक्ति
- रश्मि (बदला नाम) ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
- उसका बाप उसे अपनी बेटी नहीं, बल्कि पत्‍नी मानता है।
- वह कहता है, तुम मेरी पिछले जन्‍म की पत्‍नी हो।
- अब मैं तुम्‍हारे साथ सुहागरात मनाऊंगा।
- यही नहीं, आरोपी ने कई बार बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश भी की है।
- रश्मि ने बताया, पिछले 2 साल से बाप मेरे साथ सेक्‍स करना चाहता था।
- जब मां घर के बाहर किसी काम से जाती, तो वह अश्लील हरकत करता और कहता तुम मेरी पत्‍नी हो, संबंध बनाने से तुम्‍हें मुक्ति मिल जाएगी।
- एक बार जब मां नानी के वहां गई थी, तो रात में शराब के नशे में उसने मुझे दबोच लिया।
- बड़ी मुश्किल से खुद को छुड़ाकर मैंने कमरे में बंद कर लिया और मां को सूचना दी।
जब पत्नी के सामने ही बेटी से संबंध बनाने की कोशिश की
- मां शारदा के मुताबिक, मैंने कई बार पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने।
- सोमवार को उन्‍होंने मेरे सामने बेटी के साथ संबंध बनाने की कोशिश की।
- जब मैंने ऐसा करने से रोका तो उसने कहा, मुझे अगर रोका तो बेटी की हत्या कर दूंगा।
- शोर मचाने पर मोहल्‍ले वाले ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी, जिसके बाद उन्‍होंने कहा था कि दोबारा ऐसा नहीं करूंगा।
- लेकिन मंगलवार की दोपहर उन्‍होंने फिर से बेटी के साथ जबरदस्‍ती करने की कोशिश की।
- मैंने बेटी के साथ मिलकर सबक सिखाने के लिए उसका गुप्तांग काटने की कोशिश की थी, लेकिन मोहल्‍ले वालों ने रोक लिया।


बेटी की तहरीर पर बाप अरेस्‍ट
- सीओ गोविंद नगर विशाल पांडेय के मुताबिक, पीड़िता ने अपने पिता के खिलाफ तहरीर दी है।
- मां-बेटी ने इसकी जानकारी ससुराल और मायके वालों को दी थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
- फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा जाएगा।

फिर सुर्खियों में आया अंबानी का एंटीलिया, जानिए क्या है मामला

पत्नी नीता अंबानी के साथ मुकेश। एंटीलिया को दुनिया के सबसे बेहतरीन घरों में शुमार किया जा चुका है।

मुंबई.रिलांयस इंडस्ट्री के मुखिया मुकेश अंबानी का बंगला एंटीलिया एक बार फिर से सुर्ख़ियों में है। दरअसल, इससे जुड़े एक मामले में हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड सहित अन्य डिफेंडेंट्स को नोटिस जारी किया है। जस्टिस वीएम कानडे व जस्टिस एमएस कर्णिक की खंडपीठ ने यह नोटिस सोशल वर्कर सहदाब पटेल की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान जारी किया। जानिए क्या है मामला...


- देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी पर कथित आरोप है कि जिस जमीन पर एंटीलिया बनाया गया है, उसे मार्केट से कम कीमत में बेचा गया।
- करीमभाई इब्राहिम भाई अनाथालय ने ये जमीन 2002 में एंटीलिया कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को महज 21.5 करोड़ रुपए में बेच दी।
- याचिकाकर्ता की ओर से पैरवी कर रहे वकील जावेद अख्तर खान ने हाईकोर्ट में कहा कि एंटीलिया के लिए जो जमीन दी गई है, वह यतीम बच्चों के लिए अनाथ अाश्रम बनाने के लिए आरक्षित थी।
- जमीन देने में नियमों का पालन नहीं हुआ है। इसलिए जमीन को लेकर किए गए लीज कैंसल किया जाए। उन्होंने कहा कि याचिका में हमने एंटीलिया को दी गई ओसी व आईओडी रद्द करने की मांग की है।
- बता दें कि 2011 में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एकनाथ खडसे ने वक्फ बोर्ड की करोड़ों की जमीन के कम दाम में बेचे जाने का आरोप लगाया था।
- हालांकि अंबानी की ओर से एंटीलिया का निर्माण वक्फ बोर्ड की जमीन पर किए जाने के आरोप को खारिज किया जाता रहा है।
चैरिटी कमिश्नर ने क्या कहा...
- वहीं चैरिटी कमिश्नर (धर्मादाय आयुक्त) की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कहा कि यह याचिका काफी समय बाद दायर की गई है। इसमें कोई सार नहीं है। इसलिए इसे खारिज कर दिया जाए।
- बता दें कि मामले से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद हाईकोर्ट बेंच ने वक्फ बोर्ड, राज्य सरकार, मुंबई म्युनिसिपल कमिश्नर(बीएमसी) को नोटिस जारी किया और हलफनामा दायर करने को कहा।
- याचिका में एंटीलिया प्राइवेट लिमिटेड व चैरिटी कमिश्नर को भी डिफेंडर बनाया गया है। हाईकोर्ट ने फिलहाल मामले की सुनवाई 5 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है।
एंटीलिया एक नज़र में...
- देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का बंगला है एंटीलिया। जो 4,00,000 वर्ग फुट में फैला है।
- 27 मंजिला इस गगनचुंबी मकान का नाम अटलांटिक पौराणिक द्वीप के नाम पर 'एंटीलिया' रखा गया है।
- फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे महंगे मकानों की लिस्ट में इस बंगले को शुमार किया था।
- एंटीलिया में छह मंजिला भूमिगत पार्किंग, तीन हेलिपैड तथा इसके रखरखाव के लिए लगभग 600 कर्मचारी तैनात है।

IPL 9: अनोखे एक्शन से धमाल मचा रहा ये बॉलर, बैट्समैन भी हैं कन्फ्यूज

गुजरात लांयस के स्पिनर शिविल कौशिक।

स्पोर्ट्स डेस्क.IPL-9 से ही अपना क्रिकेट करियर शुरू करने वाले शिविल कौशिक इस वक्त सुर्खियों में हैं। 20 साल का ये स्पिनर पहली बार खेल के मैदान पर गुजरात लांयस टीम की ओर से उतरा। सामने थी धोनी और दुनिया के तमाम दिग्गजों से भरी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स। लेकिन कौशिक ने अपने अद्भुत बॉलिंग एक्शन से सभी का दिल जीत लिया। नहीं जानते कहां टर्न होगी बॉल...

- अलग बॉलिंग एक्शन वाले कौशिक ये कहते हैं कि उनकी बॉल कहां टर्न होगी ये मैं खुद नहीं जानता।
- कौशिक के अनुसार, ‘मैं सिर के पीछे से हाथ घुमाकर बॉल डालता हूं। ऐसे में बॉल किसी भी दिशा में टर्न हो सकती है’।
- उनके कोच आनुतोश पॉल बताते हैं कि ये हाथ को पीछे की ओर घुमाकर बॉल डालता है। ऐसे में ये देख ही नहीं सकता कि बॉल कहां जा रही है।
- शिविल कौशिक के इस बॉलिंग एक्शन से अब तक धोनी की टीम पुणे, दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेयर्स कन्फ्यूज हो चुके हैं।
इसलिए कहते हैं चाइनामैन
- शिविल कौशिक की बॉलिंग की खास बात है उनका स्टाइल, जो साउथ अफ्रीका के चाइनामैन बॉलर पॉल एडम्स जैसा है।
- इसमें बॉल फेंकते समय उनका सिर नीचे की ओर झुक जाता है। कौशिक ने 29 अप्रैल 2016 को करियर का पहला मैच पुणे की टीम के खिलाफ खेला।
- दो दिन बाद 1 मई को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वो जबरदस्त फॉर्म में दिखे और तीन विकेट झटके।
- कौशिक उस मैच में चार ओवर में मात्र 20 रन देकर तीन विकेट लेने के बाद स्टार बन गए और बॉलिंग एक्शन के कारण चर्चा में आ गए।
- खास बात ये है कि कौशिक ने इस मैच में अपने एक्शन से दिग्गजों को कन्फ्यूज किया और मुरली विजय, शॉन मार्श और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाया।
अगले सीजन में हो सकते हैं स्टार प्लेयर
- कौशिक के ज्यादा चर्चा उनके पॉल एडम्स से मिलते-जुलते एक्शन को लेकर हो रही है।
- कौशिक हुबली में लोकल क्रिकेट खेलते रहे हैं। उन्हें सिर्फ दस लाख रुपए में गुजरात लायंस ने खरीदा है।
- वे यदि इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अगले IPL में उन्हें करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है।
9 जुलाई, 1995 को जन्म। पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले हैं। 15 साल पहले फैमिली बेंगलुरु शिफ्ट हो गई थी।
Powered by Blogger.