LATEST:11:49am एक मौके ने रातोंरात बदली गांव की लड़की की LIFE, बनी सुपरहिट एक्ट्रेस

Wednesday, 27 April 2016

Ex Boyfriend ने कहा- थप्पड़ मारती थीं कंगना, अध्ययन ने किए और खुलासे

शेखर सुमन के बेटे अध्ययन ने दावा किया है, ''कंगना मुझे थप्पड़ मारती थीं

मुंबई. कंगना को लेकर बयानबाजी कम होती नहीं दिख रही है। ऋतिक के बाद कंगना के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने कई खुलासे किए हैं। शेखर सुमन के बेटे अध्ययन ने दावा किया है, ''कंगना मुझे थप्पड़ मारती थीं, पीटती थीं, जलील करती थीं, गंदी गालियां देती थीं और काला जादू करती थी।” बता दें कि ‘राज-2’ में कंगना रनौट के साथ अध्ययन काम कर चुके हैं। दोनों का अफेयर चला लेकिन एक साल में ब्रेकअप हुआ। इसके बाद वो देश के बाहर चले गए और कुछ वक्त पहले ही लौटे हैं। अध्ययन ने कहा- मैं ऋतिक के साथ हूं...

 
- कंगना-ऋतिक मामले में dainikbhaskar.com ने अध्ययन से खास बातचीत की। इस इंटरव्यू में उन्होंने ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
- ''मैं ऋतिक के साथ हूं। उनके साथ जो हो रहा है, उसे अच्छी तरह समझता हूं। इस दर्द से मैं भी गुजरा हूं। उन्हें इमोशनली टॉर्चर किया जा रहा है। लोगों को सच पता चलना चाहिए।''
- ''मेरा मकसद कंगना के करियर या स्टारडम को नुकसान पहुंचाना नहीं है लेकिन वो किसी और को निशाना बनाकर मासूम नहीं बन सकती। और लोग भी हैं जिन्होंने लंबे समय इमोशनल ट्रेजेडी सही है, उनके करियर पर असर पड़ा। क्योंकि कंगना ने गलत बातें फैलाईं। उसके बारे में ये मेरा आखिरी इंटरव्यू है।''
काला जादू करती थीं कंगना
- अध्ययन ने कहा-'' कंगना मुझे एक ज्योतिष पल्लवी के पास ले गईं। उसने कहा मेरा वक्त अच्छा नहीं है, पूजा करनी होगी।''
- ''मुझे भरोसा न था, पर कंगना ने जोर दिया। एक रात उसने मुझे घर बुलाया, पूजा के लिए। 12 बजे पूजा शुरू हुई।''
- ''कंगना के अपार्टमेंट में एक गेस्ट रूम था, जिसे पूरा काले कपड़ों से ढका गया था। भगवान की मूर्तियां रखी थीं। डरावना सा था। उसने मुझे कुछ मंत्र पढ़ने को कहे और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। मैं डर गया।
- ''मैंने कुछ नहीं किया। थोड़ी देर बाद बाहर आकर मैंने झूठ बोला कि मैंने मंत्र पढ़े। एक दिन पल्लवी ने बोला रात 12 बजे शमशान घाट जाओ और कुछ चीजें फेंक आओ। मैं कांप गया और नहीं गया।''
आप काले जादू की बात कर रहे हैं?
- अध्ययन ने कहा-'' हां। मैं एक महानगर में पला लड़का था जो लंदन, न्यूयॉर्क से पढ़कर आया था। मैं ज्योतिषी, काले जादू से हमेशा दूर रहा।''
- ''जब मैं अपने टैरो रीडर के पास गया तो उसने मुझसे कहा कि उसे पहाड़ी इलाके के किसी काले जादू का असर मुझ पर लग रहा है। मैं तब एक ही को जानता था, मेरी गर्लफ्रेंड कंगना, जो हिमाचल प्रदेश की है।''
- ''वह अक्सर वहां कुछ पूजा करवाने जाती थी। टैरो रीडर ने चेतावनी दी कि कुछ बहुत बुरा होने वाला है। कि मैं इस रिश्ते से बाहर आऊं।''

इन सबके बाद क्या हुआ?
अध्ययन ने कहा,'' मेरी मां ने हमारे फैमिली पंडित को बुलाया। उन्होंने सीधे पूछा- खाना बनाती है तुम्हारे लिए?’''
- ''मैंने हां कहा तो बोले-अपना अशुद्ध खून मिलाती है खाने में जादू के लिए। मैंने बात नहीं सुनी। हमारे रिश्ते में वॉयलेंस बढ़ती गई। मैं डर गया था। मैं हर रात अपने पीआर को फोन करके रोता था।''
- ''स्कॉच की बोतल लेकर मरीन ड्राइव पर निकल जाता। उस स्टेज पर पहुंच गया था कि ज्यादा पीने से मर सकता था। मां ने मेरे लिए बहुत प्रार्थना की। वही पंडित सलमान के ‘दस का दम’ पर पहुंचे और उन्होंने शो के बीच कंगना से कहा, ‘आप पिशाचिनी हो।’ कंगना ने इसे मजाक में लिया।''
पहला झटका आपको कब लगा?
- ''काइट्स का शूट चल रहा था। वो ऋतिक और उनकी पत्नी के साथ बहुत फ्रेंडली हो रही थी। ऋतिक ने कंगना को बर्थ-डे पर बुलाया। मुझे भी फोन किया। मैंने फूल और महंगी शैम्पेन खरीदी।''
- ''पार्टी में हम बैठे थे कि ऋतिक आए। कंगना तुरंत उठी और फूल-शैम्पेन देकर कहा, ‘हैप्पी बर्थडे, ये मेरी तरफ से।’

ये हैं एमबीए पास 29 साल के श्रेय, 15 दिन में बने किसान और किया कमाल

एमबीए पास कर किसान बने श्रेय हूमड़।  

खंडवा/इंदाैर। एमबीए के बाद इस युवा की व्यवसायी बनने की ख्वाहिश थी। लेकिन पिता के व्यवसाय में हाथ बंटाने के बाद उसे लगा कि हर सेक्टर में मंदी है, लेकिन कृषि में नहीं। इसी सोच ने उसे तमिलनाडु पहुंचा दिया। यहां टैरेस गार्डन और पॉली हाउस में फसलों का उत्पादन लेना सीखा। 15 दिन बाद खंडवा लौटा और सिहाड़ा रोड पर आधे एकड़ में पॉली हाउस और आधे में नेट हाउस खोल दिया। ये कहानी है 29 साल के युवक किसान श्रेय हूमड़ की। श्रेय ने पहले ही प्रयास में 14 टन ककड़ी का उत्पादन किया है। पढ़ें, श्रेय की सक्सेस स्टोरी...

- श्रेय ने बताया कि 2010-11 में इंदौर से एमबीए करने के बाद खंडवा में पिता का बिजनेस संभाला।
- इस दौरान देखा कि ऑटोमोबाइल से लेकर अन्य सेक्टरों में मंदी का दौर आया। लेकिन कृषि में आज तक कभी ऐसा नहीं आया।
- मैंने केलकुलेशन किया कि आने वाले दौर में फूड में अच्छा स्कोप है। मैं तमिलनाडु के मदुराई व अन्य शहरों में गया।
- यहां टैरेस गार्डन और पॉली हाउस देखे। आइडिया अच्छा लगा। खंडवा लौटकर इसके बारे में तीन महीने तक रिसर्च किया।
- इसके बाद लीज पर एक एकड़ जमीन ली। शासन की योजना का लाभ लिया। आधे एकड़ में पॉली हाउस और आधे में नेट हाउस खोल दिया।
- पॉली हाउस से श्रेय ने 40 दिन में 14 टन ककड़ी का उत्पादन लिया। उन्होंने कहा मार्केट में दूसरों की ककड़ी 10 से 12 रुपए किलो थोक में बिकती है।
- हमारी 18 से 20 रुपए तक बिक जाती है। इसी तरह श्रेय ने टमाटर, मैथी, लौकी व धनिया सहित अन्य सब्जियां भी ली हैं। उन्हें इनके दाम भी अच्छे मिले।
- श्रेय ने बताया कि इसके बीज उन्होंने पुणे से मंगवाए हैं, इसमें अंदर बीज नहीं निकलते हैं। जब ये पकने के कगार पर आ जाती है जब बीज बनते हैं।
- श्रेय ने कहा मेरे परिवार में कोई भी किसान नहीं है। मैंने भी कभी नहीं सोचा था कि मैं किसान बनूंगा। लेकिन इस क्षेत्र में अच्छा स्कोप है।

पॉली हाउस और नेट हाउस में उत्पादन ज्यादा
श्रेय ने बताया कि परंपरागत खेती के मुकाबले पॉली हाउस और नेट हाउस में उत्पादन भी ज्यादा और उन्नत क्वालिटी का होता है। पॉली हाउस में जो भी सब्जियां लगाई जाती हैं, उसे किसान जितना भी खाद, पानी और ऑक्सीजन देगा, उतना ही फसलों को मिलेगा। इसमें बारिश का पानी भी अंदर नहीं जा सकता। नेट हाउस में भी प्रकाश और बारिश का पानी आधा अंदर आता है और आधा बाहर जाता है। यह गर्मी और ठंड में फसलों के लिए अच्छा होता है, जबकि पॉली हाउस सभी सीजन में फसलों के लिए फायदेमंद होता है।
व्यवसायी की तरह सोचना होगा किसानों को
सूखे और बेमौसम बारिश की मार झेल रहे किसान संकट के दौर से गुजर रहे हैं। कई किसान मौत को भी गले लगा चुके हैं। वहीं श्रेय का मानना है कि किसान इस संकट से बच सकता है। किसानों को व्यवसायी की दृष्टि से सोचना होगा। उसे एक बार में एक के बजाय तीन-चार फसलें लेना होगी। श्रेय कहते हैं वर्तमान में किसान जिस भी खाद्य वस्तु के दाम बढ़ते हैं, उसे बड़ी मात्रा में बो देते हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर उत्पादन ज्यादा होता है और मांग कम हो जाती है। दाम कम मिलते हैं फिर वह रोता है।

यहां जिसको पड़ा डंडा उसकी हो जाती है शादी, यूं सज कर निकली महिलाएं

सोमवार की रात मेले में ये नजारा आम था।    

जोधपुर (राजस्थान). सूर्यनगरी (जोधपुर) में सोमवार रात बेंतमार मेला देखने लोग उमड़ पड़े। इस मौके पर तीजणियों ने अलग-अलग सोलह स्थानों पर दुल्हन के कपड़ों में माता की पूजा कर अखंड सुहाग की कामना भी की। देररात तक सड़कों पर घूमती हैं लड़कियां...

- इसके बाद तीजणियां स्वांग रच सड़कों पर निकल पड़ी। जिसमें वे अलग-अलग रूप में सड़कों पर दिखीं।
- उन्होंने मेला देखने पहुंचे युवकों पर खूब बेंत बरसाए। मान्यता है कि तीजणियों के हाथों बेंत खाने से कुंवारों की शादी जल्दी हो जाती है।
- इसके चलते मेले में बड़ी संख्या में युवा पहुंचे। बेंत मारने का यह सिलसिला आधी रात बाद तक चलता रहा।
शहर भर में रहा महिलाओं का राज
- शहर की सड़कों पर कोई तीजणी भगवान तो कोई राक्षस के रूप में थी। तो कहीं किसी ने डॉक्टर तो कोई नर्स बन कर साथ चल रही थी।
- पुलिस के सामने कोई तीजणी पुलिस का भेष पहन कर रौब दिखा रही थी।
- देर रात तक महिलाएं व युवतियां विभिन्न तरह के स्वांग रच कर बेरोकटोक भीतरी शहर की सड़कों पर घूम रही थीं।
- कोई मनचला मिला तो पूरे ग्रुप ने बेंत बरसाते हुए हाथ साफ किए।
जल-जीवन बचाने का संदेश
तीजणियों ने मेले में पानी बचाने का संदेश दिया। साथ ही हेलमेट पहन बाइक चलाने का आह्वान किया। वे खुद भी बाइक पर हेलमेट पहन निकलीं

शूटिंग से पहले नर्वस थीं नई अंगूरी भाभी, अब कर रही हैं फुल एन्जॉय

भाभीजी के रोल में शुभांगी अत्रे।

भोपाल। 'पहले कभी सोचा नहीं था इतना अच्छा रिस्पांस मिलेगा। शूटिंग और डायलॉग्स दोनों को खूब एन्जॉय कर रही हूं।' यह कहना है 'भाबीजी घर पर हैं' टीवी सीरियल की नई अंगूरी भाभी का। मप्र की शुभांगी अत्रे का सोमवार को बतौर अंगूरी भाभी पहला एपीसोड टेलिकास्ट हुआ। punjabipridehonor.comसे बातचीत में शुभांगी ने शूटिंग और सीरियल के बारे में कुछ रोचक अनुभव शेयर किए।

नई अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) इन दिनों बहुत व्यस्त हैं। उन्हें इतनी भी फुर्सत नहीं है कि वे कॉल रिसीव कर सकें। शूटिंग और रिहर्सल में वे इतनी व्यस्त हैं कि घर पर भी बमुश्किल ही समय दे पा रही हैं। बावजूद वे बातचीत के दौरान काफी खुश दिखीं।
शुभांगी का ससुराल इंदौर में है।
अपना दो सौ प्रतिशत दे रही हूं
शुभांगी ने कहा,'मैं शूटिंग को फुल एन्जॉय कर रही हूं। टीम और लोगों के रिएक्शन को ध्यान में रखते हुए 100 नहीं, 200% देने की कोशिश कर रही हूं। पहला एपिसोड देखने के बाद मुझे लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
विभूतिजी तो मुझे देखकर गिर पड़े
शुभांगी कहती हैं'शो में मेरी इंट्री बहुत अच्छी रही। मुझे देखते ही विभूतिजी तो गिर पड़े और उनकी आंखों की रोशनी चली गई। इस सीन को सभी ने खूब एन्जॉय किया। मुझे ऐसा लगता है कि भाबीजी के दर्शकों ने भी इसे काफी एन्जॉय किया होगा।'
टीम बहुत अच्छी और हेल्पफुल है
शुभांगी बताती हैं,'चूंकि यह शो काफी फेमस है, इसलिए शूटिंग से पहले मैं काफी नर्वस थी। लेकिन, भाबीजी की पूरी टीम चाहे वह कलाकार हो राइटर या प्रोडक्शन टीम सभी ने सेट पर मेरी काफी हेल्प की। अब शूटिंग और शो में मजा आ रहा है।'
मौका मिला, तो प्रमोशन के लिए जरूर आऊंगी भोपाल
शुभांगी कहती हैं,'भोपाल में अरेरा कालोनी में मेरी बड़ी बहन और नानी रहती हैं। बहुत वक्त से मैं भोपाल नहीं गई हूं, बहन से बस फोन पर ही बात हो पाती है। अब जब भी मौका मिलेगा शो के प्रमोशन के लिए भोपाल और इंदौर जरूर आऊंगी।'
मेरी फेमिली बहुत खुश है मुझे इस शो में देखकर
शुभांगी बताती हैं,' पहला एपिसोड देखने के बाद सबसे पहला फीडबैक मुझे अपनी फैमिली से ही मिला। मेरी फैमिली में सभी मुझे इस शो में देखकर काफी खुश है। मेरे पति पियूष पुरे और बेटी आशी का रिएक्शन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पहले शो के बाद उन्होंने ने भी मेरी तारीफ की।'
सोमवार को शुभांगी ने शो में धमाकेदार एंट्री की।


फिर विवादों में अरबपति की WIFE, यूं जीतीं हैं ग्लैमरस लाइफ

शीतल मफतलाल।

मुंबई. जाने-माने बिजनेसमैन अतुल्य मफतलाल की वाइफ शीतल मफतलाल एक बार फिर विवादों में हैं। लेकिन इस बार 100 करोड़ की पेन्टिंग्स चोरी के मामले में नहीं, बल्कि अपनी ही 80 साल की मां का घर खाली कराने को लेकर। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में शीतल कुछ बाउंसर्स के साथ मुंबई के पाली हिल स्थित अपनी मां के बंगले में घुस आई। जानिए क्या है पूरा मामला...

-शीतल की मां रजनी भगत का मुंबई के पाली हिल में 20 हजार स्क्वेयर फीट में बंगला है।
- जिस पर शीतल ने टेनेंट राइट (किरायेदारी का हक) जताया है, इस बारे में उन्होंने बांद्रा कोर्ट में शिकायत भी की है।
- ये वही बंगला है जिसे शीतल के पिता मनोहर भगत ने बनवाया था, आज इस बंगले की मार्केट प्राइस करीब 100 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
- एक्टर ऋषि कपूर का बंगला भी इसी घर के ठीक सामने ही मौजूद है।
- बताया जा रहा है कि बंगले पर 45 परसेंट शीतल और उनकी बहन पूनम श्रॉफ का मालिकाना है और बाकी घर की ओनरशिप उनकी मां रजनी के पास ही है।
- इस बंगले में शीतल पर्मानेंट टेनेंट बनना चाहती हैं, जिसे लेकर उनकी मां और बहन से विवाद चल रहा है।

कौन हैं शीतल मफतलाल ?
- शीतल अरबपति बिजनेसमैन अतुल्य मफतलाल की दूसरी पत्नी हैं।
- कुछ समय पहले मफतलाल फैमिली ने शीतल पर 100 करोड़ की पेन्टिंग्स चोरी करने का आरोप लगाया था।
- मॉडलिंग कर चुकी शीतल की लाइफ बेहद ग्लैमरस है, वे अक्सर मुंबई की पेज थ्री पार्टीज में नजर आती हैं।
- हाईप्रोफाइल मीट और बिजनेस पार्टीज के दौरान शीतल का अंदाज देखते हुए बनता है।
- वे देर तक पार्टी नें रुकती हैं और एन्जॉय करती हैं। शीतल को विदेशों में भी वक्त बिताना काफी पसंद है।
- हाल ही में इनका पति अतुल्य के साथ कथित तलाक का मामला भी सामने आया था।
- हालांकि इस तरह की चर्चाएं कन्फर्म नहीं हुई, इस बीच चर्चा यह भी रही कि उनका सऊदी अरब के एक बिजनेसमैन से भी अफेयर चल रहा है।
- हाल ही में वे कैंब्रिज के प्रिंस विलियम और प्रिंसेस केट मिडलटन के रॉयल डिनर में शामिल हुई थीं।
- शादी के पहले खुद शीतल मॉड्यूलर किचन का बिजनेस संभालती थीं।
एक पार्टी के दौरान शीतल की यह फोटो भी काफी चर्चा में थी।
जब गहनों के साथ गिरफ्तार हुईं शीतल
2009 में शीतल को मुंबई एयरपोर्ट पर 50 लाख रुपए के गहनों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। कहा गया कि कस्टम विभाग को मफतलाल परिवार के ही किसी सदस्य ने टिप दी थी। मतलब उनके देवर अजय ने। इस समय अतुल्य ने पत्नी शीतल का पूरा साथ दिया। अतुल्य ने वकील के माध्यम से परिवार के अल्टामाउंट रोड स्थित घर से गहने गुम होने के लिए मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी और घर में ही सिक्युरिटी गार्ड लगा दिए थे।

शीतल मुंबई की कई पेज थ्री पार्टीज में अक्सर नज़र आती हैं।
33 लाख का का बिल नहीं चुकाने पर हुआ कोर्ट केस
अतुल्य की पहली शादी पायल से हुई थी, जो 1997 में टूट गई। दूसरी शादी शीतल से सन 2000 में हुई थी। रजनी और मनोहर भगत की बेटी शीतल मुंबई की पेज 3 सेलेब रहीं। भगत परिवार निरलॉन फैब्रिक और कन्वेयर बेल्ट बनाता था। शादी के पहले खुद शीतल मॉड्यूलर किचन का बिज़नेस संभालती थीं। उस शादी की एक पार्टी का बिल ताज में तब 33 लाख रु. का आया था। इसके भुगतान को लेकर ताज होटल्स (टाटा ग्रुप) ने 14 साल बाद परिवार को अदालत में खींचा।
शीतल और उनके पति अतुल्य मफतलाल के बीच भी विवाद है।

मफतलाल फैमिली और उनके बिजनेस मफतलाल फैमिली मुंबई का जाना-माना औद्योगिक घराना है। योगेन्द्र मफतलाल ने मफतलाल ग्रुप की शुरुआत की थी, जो प्रोसेसिंग केमिकल्स, टेक्सटाइल्स और कई अन्य सेक्टर्स में डील करते थे। उनकी पत्नी माधुरी मफतलाल और बच्चे अतुल्य, अपर्णा, गायत्री, मालविका, कुंती हैं। इनमें से अपर्णा सेक्स चेंज करवाकर अजय बने थे। वहीं, अतुल्य दो शादी कर चुके हैं। उनकी पहली पत्नी पायल और दूसरी पत्नी शीतल थी। पायल और अतुल्य के दो बच्चे वरुण और मारुश्का है। मफतलाल फैमिली के पास चार कंपनियां नेवीनॉन, मफतलाल डाइज एंड केमिकल्स, मिहिर टेक्सटाइल्स और प्राणसुखलाल एंड कंपनी है। इनमें से कुछ कंपनियां बंद हैं और कुछ का लिक्विडेशन हो रहा है।

पूनम और जयदेव श्रॉफ ।

बहन की शादी भी तलाक के कगार पर नौ हजार करोड़ के कारोबार वाली यूनाइटेड फॉस्फोरस व कई अन्य कंपनियों के मालिक हैं, जयदेव श्रॉफ। उनकी दूसरी पत्नी हैं पूनम। पूनम, शीतल की सगी बहन हैं। हाल ही में पूनम ने उनके खिलाफ मारपीट की शिकायत लिखाई है। इससे पहले जयदेव पत्नी के खिलाफ यह शिकायत लिखा चुके हैं कि पूनम ने किसी बंगाली बाबा के चक्कर में आकर उन पर पूरी तरह से कंट्रोल करने के लिए उन्हें कुछ ऐसा पिला दिया कि वे 12-12 घंटे सोते रहते हैं। जयदेव ने मारपीट से इंकार किया है। दोनों की शादी अब तलाक के कगार पर है।

 
प्रिंस विलियम और केट मिडलटन के रॉयल डिनर में शामिल हुई थीं शीतल।

ये साध्वी 5 साल की उम्र से करती हैं राम कथा, लव जेहाद पर बयान से हुईं चर्चित

साध्वी सरस्वती द्वारा दिए गए बयानों पर कई बार काफी बवाल हुआ है।

 जबलपुर/भोपाल. महज पांच साल की उम्र से राम कथा का वाचन करने वाली साध्वी सरस्वती की पहचान कट्टर हिंदुत्व को लेकर ज्यादा है। बता दें कि लव जेहाद पर उनके एक विवादित बयान की वजह से कई मुकदमें दर्ज हुए थे। वे 24 अप्रैल को जबलपुर में थीं। इस मौके पर उन्होंने भास्कर के साथ बातचीत में मौजूदा सरकार की जमकर आलोचना की। किस बात पर बीजेपी गवर्नमेंट से नाराज हैं साध्वी, ओवैसी-कन्हैया को लेकर क्या कहा...

साध्वी विदेशों में भी रामकथा कर चुकी हैं।

अपना एजेंडा भूल गई बीजेपी सरकार - रविवार को जबलपुर पहुंची साध्वी सरस्वती ने खास बातचीत में कहा, कांग्रेस सरकार ने भगवा आतंकवाद के नाम पर कई निर्दोष हिन्दुत्ववादी नेताओं को जेल भेज दिया।

-किसी पर भी भगवा आतंकवाद का जुर्म साबित नहीं हो सका। जेल में बंद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर अपंग हो चुकी हैं।
- वे कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही हैं, बावजूद बीजेपी सरकार ने उनकी सुध नहीं ली।
- साध्वी ने कहा, आज हालत यह है कि भगवा आतंकवाद की चर्चा करके ओवैसी और कन्हैया जैसे लोग हीरो बन गए हैं।
- जबकि भगवा का सीधा संबंध अग्नि से है, जो जीवन को आहूत करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने से लगा था कि अब जल्द ही राम मंदिर बनेगा और गोहत्या पर प्रतिबंध लगेगा, लेकिन प्रधानमंत्री हिन्दुओं की भावनाओं से जुड़े राम मंदिर निर्माण और गोहत्या पर पाबंदी जैसे मुद्दों को भूल गए।
विदेशों में तिरंगे का सम्मान
-साध्वी सरस्वती ने कहा कि वे पिछले दिनों कथा करने लंदन गई थीं। उन्होंने वहां देखा कि विदेशों में रहने वाले हिन्दुस्तानी तिरंगे का दिल से सम्मान करते हैं।
-दूसरे देश में रहने के बाद भी भारत माता की जय बोलते हैं। शर्म की बात है कि हमारे देश में तिरंगे का अपमान किया जाता है। लोग भारत माता की जय बोलने से बचते हैं।
मेंग्लुरु की घटना का किया जिक्र
-मेंग्लुरु की घटना का जिक्र करते हुए साध्वी ने कहा, उन्होंने उन्होंने हिंदू लड़कियों को लव जेहाद से सावधान रहने की चेतावनी दी थी।
- इस मामले में उनके खिलाफ हिंदू नेताओं ने ही 20 थानों में धार्मिक भावनाएं भड़काने के मुकदमे दर्ज करा दिए, लेकिन वे इसकी परवाह नहीं करती हैं।
साध्वी सरस्वती ने मोदी पर निशाना साधा।
 कौन हैं साध्वी सरस्वती ?
-हाल के दिनों में 20 वर्षीय साध्वी सरस्वती हिन्दुत्व की पैरोकार बनाकर उभरी हैं। लव जेहाद के मामले में उनके बयान देश भर में चर्चा का केंद्र बने थे।
-उनके खिलाफ 20 थानों में मुकदमा दर्ज हुआ। साध्वी गुजरात बलसाड़ की रहने वाली हैं। साध्वी ने 5 वर्ष की उम्र से भागवत और रामकथा की शुरूआत की।
-10 साल की उम्र में उन्होंने राष्ट्र पर चिंतन शुरू किया। साध्वी देश के अलावा विदेशों में भी रामकथा वाचन कर चुकी हैं।
जिस काम पर मां को आती थी शर्म, उसे बेटी ने बना दिया अरबों का बिजनेस Market Team | Apr 27, 2016, 12:27PM IST Print ...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-know-a-unique-millionaire-woman-entrepreneur-business-journey-5309343-PHO.html
नई दिल्ली। महिलाओं के लिए किसी बिजनेस की शुरुआत करना आसान नहीं होता है। यह तब और भी मुश्किल हो जाता है, जब फील्ड कुछ अलग हो। हम आपको ऐसी...

Read more at: http://money.bhaskar.com/news-cppst/MON-MARK-STMF-know-a-unique-millionaire-woman-entrepreneur-business-journey-5309343-PHO.html

25 की उम्र में बनीं थीं IPS, कभी रात में रोक कर पुलिस वाले ने मांगी थी रिश्वत

गरिमा का बर्थडे वेलेंटाइन्स डे के दिन 14 फरवरी को आता है।

झांसी. आईपीएस गरिमा सिंह को हाल ही में झांसी जिले की कमान सौंपी गई है। महज 25 की उम्र में आईपीएस बनीं गरिमा की यह पहली पोस्टिंग है। आइए जानते हैं एक छोटे से गांव कथौली की रहने वाली गरिमा की सक्सेस स्टोरी। पुलिस वाले ने रात में घूमने पर मांगी थी रिश्वत...

- बात उन दिनों की है जब गरिमा दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहीं थीं।
- dainikbhaskar.com से खास बातचीत में उन्होंने पुराने किस्से शेयर किए।
- गरिमा बताती हैं, "डीयू में पढाई के दौरान मैं एक मॉल से रात में दोस्तों के साथ होस्टल लौट रही थी। रात ज्यादा हो चुकी थी। तभी चेकिंग के लिए तैनात पुलिसवाले ने हमारा रिक्शा रोक लिया।"
- "रात में कहां से आ रही हो, कहां जाना है जैसे सवाल पूछने के बाद पुलिस वाले ने हमसे 100 रुपए मांगे। जब हमने मना किया तो मेरे पापा को फोन कर रात में घूमने की शिकायत करने की धमकी देने लगा।"
- थोड़ी बहस के बाद पुलिस वाले ने उन्हें जाने तो दिया, लेकिन इस वाक्ये ने गरिमा के मन में पुलिस के प्रति नेगेटिविटी भर दी।
कैसा रहा शुरुआती करियर
- आईपीएस गरिमा सिंह इन दिनों झांसी की सुरक्षा व्यवस्था संभाल रही हैं।
- वे बलिया जिले के गांव कथौली की रहने वाली हैं।
- गरिमा का सपना हमेशा से आईपीएस बनने का नहीं था, वो एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती थीं।
- गरिमा बताती हैं, "मेरे पापा ओमकार नाथ सिंह पेशे से इंजीनियर हैं। वे चाहते थे कि मैं सिविल सर्विसेज में जाऊं। सिर्फ उनके कहने पर मैंने तैयारी शुरू की।"
- गरिमा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज से बीए और एमए (हिस्ट्री) की पढ़ाई की है।
- उन्होंने पहली बार 2012 में सिविल सर्विसेज का एग्जाम दिया था और तभी उनका सिलेक्शन आईपीएस में हो गया।
ऐसे पुलिस ने जीता दिल
- रिश्वत वाले वाक्ये ने गरिमा के मन में पुलिस के लिए कड़वाहट भर दी थी, लेकिन जल्द ही उनका नजरिया बदल गया।
- वह बताती हैं, "एक बार डीयू में मेरा फोन गायब हो गया था। मैंने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने जिस तेजी से एक्शन लेते हुए मेरा फोन खोज निकाला, उसने मेरा नजरिया बदल दिया।"
झांसी में हो रही हैं पॉपुलर
- लखनऊ में 2 साल तक अंडरट्रेनिंग एएसपी के तौर पर रहीं गरिमा झांसी में एसपी सिटी के रूप में लोकप्रिय हो रही हैं।
- समस्याग्रस्त लोगों से बेहद शिष्ट तरीके से पेश आकर उनकी परेशानी सुनना उन्हें लोकप्रिय बना रहा है।
- उनका टैलेंट देखते हुए उन्हें लखनऊ के बहुचर्चित मोहनलाल गंज रेप केस की जांच टीम में शामिल किया गया था।
- उन्होंने इस केस पर रात-रात भर जागकर काम किया।
- इसके अलावा उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1090 को स्थापित करने में भी योगदान दिया।

ऐसे होती है गरिमा के दिन की शुरुआत
- गरिमा सिंह के दिन की शुरुआत अच्छे थॉट्स के साथ होती है।
- ऑफिस में उनकी टेबल पर पॉजिटिव थॉट्स पेपर पर लिखे रखे रहते हैं।
- सबसे पहले वे यही पेपर पढ़ती हैं जिससे उन्हें सकारात्मक होने में मदद मिलती है।
- ये थॉट्स उन्होंने पेपर पर खुद लिखकर रखे हैं।

इस मसाले से कम होगी हेयर लॉस की प्रॉब्लम, जानिए इसके 10 फायदे

हेल्थ डेस्क। कलौंजी छोटे काले दानों का ऐसा मसाला है जिस पर दुनिया भर में रिसर्च की गई हैं। कलौंजी में अमीनो एसिड्स, प्रोटीन्स, कार्बोहाइड्रेट्स के अलावा थायमॉल, एल्कलाइड्स, सेपोनिन्स जैसे कई केमिकल्स पाए जाते हैं जो हमारी बॉडी के लिए उपयोगी हैं। इसमें पाए जाने वाले 100 से ज्यादा केमिकल्स पर अब भी रिसर्च चल रही है।कहां चल रही है रिसर्च...?

किंग सऊद यूनिवर्सिटी (सऊदी अरब), इन्स्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी (जर्मनी) और द इन्स्टीट्यूट ऑफ टिब्ब मेडिसिन (साउथ अफ्रीका) में कलौंजी पर रिसर्च की गई है। अमेरिका के जर्नल ऑफ फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पब्लिश रिसर्च में भी कहा गया है कि यह हर बीमारी में फायदेमंद है।

इसके अलावा भारत के वैज्ञानिक सुरेश कुमार और तिरुपुर वेंटकटाचलम ने भी कलौंजी पर रिसर्च करके इस फायदों को प्रूव किया है। हम बता रहे हैं कि कलौंजी के ऐसे ही 10 फायदों के बारे में











Tuesday, 26 April 2016

कॉन्स्टेबल से DGP तक, बैज देख ऐसे कर सकते हैं पुलिस में रैंक की पहचान



एजुकेशन डेस्क। इंडियन पुलिस में अलग-अलग रैंक के ऑफिसर होते हैं। इनके बीच के फर्क का पता इनके बैज को देखकर लगाया जा सकता है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इंडियन पुलिस को ज्वाइन करना चाहते हैं, उन्हें इन रैंक और बैज के बीच का फर्क पता होना चाहिए। हम यहां पर भारतीय पुलिस की सभी रैंक के बारे में बता रहे हैं।














Punzabi'm Pride Honor's: WORLD

Punzabi'm Pride Honor's: WORLD: Somewhere between riot love, suffering somewhere in the world's 21 Powerful Photos Vancouver police during riots in front of ...

Punzabi'm Pride Honor's: VIDEO

Punzabi'm Pride Honor's: VIDEO: panj pyare जो बोले सो निहाल - सत श्री अकाल

Punzabi'm Pride Honor's: ABOUT US

Punzabi'm Pride Honor's: ABOUT US: Punjabi culture From punjabipridehonor.blogspot.in Punjabi culture  encompasses cuisine, science, technology, military warfare, ...

जब रोमन रेगंस को रिंग में मिला धोखा, खुद को बचाने वाले की ही कर दी धुनाई

खुद को बचाने आए एजे स्टाइल्स पर सुपरपंच जड़ते रोमन रेगंस।

 मियामी.वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रोमन रेगंस WWE के रॉ (मंडे नाइट) इवेंट में अलबर्टो डैल रियो से फाइट के दौरान गफलत में पड़ गए। इसका उल्टा असर ये हुआ कि उन्होंने खुद को बचाने आए एजे स्टाइल्स की ही धुनाई कर दी। इस बात से नाराज एजे भी काफी गुस्से में आ गए और रोमन से भिड़ गए। हालांकि फाइट रोमन के नाम ही रही। ऐसे हुई गफलत की शुरुआत...

- दरअसल, रोमन और अलबर्टो डेल रियो के बीच जबरदस्त फाइट चल रही थी।
- रोमन यहां काफी ताकतवर दिखे। डैल रियो ने भी काफी अच्छा परफॉर्म किया।
- LIVE फाइट के दौरान कार्ल और ल्यूक डैल रियो के फेवर में आ गए।
- इससे भी रेगंस पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और अंत में रोमन की जीत हुई।
रिजल्ट आने पर ही करते रहे रोमन की पिटाई
- फाइट का रिजल्ट आने के बाद भी रोमन को ल्यूक और कार्ल पीटते रहे।
- पर एजे स्टाइल्स वहां आ गए और उन्होंने रोमन रेगंस को बचाया।
- लेकिन, ये क्या? रोमन ने तो खुद को बचाने वाले एजे को ही सुपरमैन पंच मार दिया।
- इस बात से नाराज एजे ने फिनॉमिनल फोरआर्म का वार करते हुए रोमन को रिंग में ही चित कर दिया।

फाइट की शुरुआत में रोमन रेगंस पर अलबर्टो डैल रियो भारी पड़ रहे थे।
एक बार तो डैल ने रोमन को रिंग के बाहर पटक दिया।
हालांकि रोमन ने जबरदस्त वापसी की और अल्बर्टो डैल रियाे की जमकर पिटाई की।


दिन में 30 मिनट बंद करें अपना स्मार्टफोन, हो सकते हैं ये 6 फायदे

स्मार्टफोन के इस्तेमाल की आदत सी हो गई है। Accellion कंपनी के CEO योर्गन एडहोल्म ने हर दिन कम से कम 30 मिनट फोन बंद रखने की सलाह दी है। Accellion कंपनी मोबाइल के लिए सिक्योर फाइल शेयरिंग का काम करती है। इसके लिए उन्होंने कई कारण बताए हैं













Blog Archive

Powered by Blogger.